नई दिल्ली। वेब सीरीज (Web Series) तांडव को लेकर देशभर में हंगामा जारी है, हर जगह लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अमेजन प्राइम सीरीज की वेबसीरीज ‘तांडव’ के निर्माताओं ने उत्तरप्रदेश में केस दर्ज होने के बाद बिना शर्त (Unconditional) माफी मांगी है. इस संबंध में जारी बयान में कहा गया है कि ‘वेबसीरीज की कास्ट और क्रू का किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, संस्थान, धर्म या धार्मिक विचार का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. ‘तांडव’ की स्टार कास्ट और क्रू ने लोगों की ओर से इस बारे में जताई गई चिंताओं का संज्ञान लिया है और यदि इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम बिना शर्त माफी मांगते हैं.’
बता दें कि वेब सीरीज तांडव में कई सारी चीजें ऐसी दिखाई गई है जिससे एक धर्म को आहत पहुंची है। सीरीज को लेकर जो बवाल हुआ है उसका सारा आरोप नि्र्देशक अली अब्बास के साथ पूरी टीम पर है। पहली बार ऐसा नहीं हुआ है, जब ऐसी कहानी को लेकर केस दर्ज हुआ है। फिलहाल तांडव की टीम से पूछताछ के लिए लखनऊ पुलिस की एक टीम मुंबई के रवाना हो गई है। युवाओं के साथ-साथ देशभर में इस सीरीज के चलते विवाद देखने को मिल रहा है।
हॉट फोटोशूट के कारण ट्रोल हुई रजनी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
तांडव ने मचाया बवाल
वेब सीरीज तांडव को लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने मे एफआईआर दर्ज हुई है। हजरतगंज थाने में तैनात एसएसआई अमरनाथ यादव ने अमेजॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, घटिया वेब सीरीज की आड़ मं नफरत फैलाने वाली वेब सीरीज तांडव की पूरी टीम के खिलाफ योगीजी के उत्तर प्रदेश में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, जल्द गिरफ्तारी की तैयारी !! pic.twitter.com/V9ZewGNOHw
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 18, 2021
लोगों का सीधा-सीधा आरोप है कि इस सीरीज के चलते समुदाय विशेष की भावनाएं भड़क सकती है। आरोप में ये भी कहा गया है कि सीरिज में सरकार के कई सदस्यों के लिए गलत बाते कही गई है। बेव सीरीज के पहले एपिसोड में सत्रहवें मिनट में हिंदू देवी देवताओं का बेहद विद्रूप ढंग से रूप धारण कर धर्म से जोड़कर अमर्यादित तरीके से देवी देवताओं को बोलते दिखाया गया है।
बता दें कि कुछ कहानियां और गानें अक्सर फिल्मी दुनियां में ऐसे देखने को मिलते है जिनके चक्कर में बवाल हो जाता है। कहने का अर्थ है कि कहानी लिखने वालें कुछ ऐसा लिख देते है जिनसे धर्म और आस्था को चोट पहुंचती है। ऐसा भी होता है कि किसी व्यक्ति विशेष को कुछ हानि हो जाती है जिसके चलते केस हो जाते है।