नई दिल्ली। भारतीय टीम की गाबा में जो जीत हुई वो एक ऐतिहासिक जीत में दर्ज हुई है। इस जीत के बाद जब पूरी टीम भारत लौटी तो फैंस के साथ हर किसी ने टीम का जोरदार स्वागत किया और खुशी जाहिर की। इस खुबसूरत पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
CRICKET: देश में दिखा खुशी का माहौल, बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी
Indian cricketer Rohit Sharma arrives in Mumbai after Team India won the Border–Gavaskar Trophy in Australia. pic.twitter.com/VhQemJdBVW
— ANI (@ANI) January 21, 2021
Indian cricketers Ajinkya Rahane, Prithvi Shaw and Team India's coach Ravi Shastri arrive in Mumbai from Australia after winning the Border–Gavaskar Trophy. pic.twitter.com/TrMzrRdg4F
— ANI (@ANI) January 21, 2021
बता दे कि गाबा में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विक्रेट से हराया है और इस जीत के बाद भारत ने बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया। जो कि तारीफ के कबिल था और साथ में ऐतिहासिक भी। कई लोगों ने फिर चाहें फिल्मी सितारें हो या राजनेता हर किसी ने सोशल मीडिया पर इस जीत की खुशी जाहिर की है।
फिलहाल तो भारतीय टीम जब भारत वापस आई तो कई सारें फैंस एयरफोर्ट पर टीम का इंतजार कर रहे थे। और खिलाड़ियों के आते ही सबने ने जोरदार स्वागत किया। हर एक फैस अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाना चाहते थे, और इस मौके पर खिलाड़ीयों को भी काफी खुश देखा गया।
सीरीज में रोहित शर्मा बीच में जुड़े थे, पर जीत के हिस्सेदार तो रहे है। रोहित को भारी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट से बाहार आते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि चेन्नई के रहने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, युवा आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और गेंदबाजी कोच भरत अरुण अभी दुबई में हैं और उनके शुक्रवार की सुबह स्वदेश पहुंचने की संभावना है।