नई दिल्ली। ई-कॉमर्स की दुनियां में अमेजन काफी बड़ी कंपनी है। तो ऐसे में लाखों की संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते है। वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) ने अपने कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए एक नया फीचर लेकर आए है। जो कि काफी अच्छा सबित होता लोगों के लिए। आपको बता दे कि इस फीचर का नाम है बाय-नाउ-पे-लेटर का ऑप्शन पेश किया है।
Tech News: आपकी आईडी पर कितने मोबाइल नंबर है रजिस्टर्ड, ऐसे करें पता
इस फीचर के आने के बाद ग्राहक 50 डॉलर या उससे अधिक की खरीद की कुल लागत को मासिक भुगतानों में विभाजित करके पेमेंट कर सकेंगे। कंपनी ने इस सुविधा के लिए पेमेंट नेटवर्क Affirm के साथ साझेदारी की है। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग अमेरिका में की जा रही है। उम्मीद है कि बाय-नाउ-पे-लेटर फीचर को जल्द ही अन्य देशों में भी जारी किया जाएगा।
Affirm ने कहा है कि ग्राहकों को उनकी खरीद की कुल लागत पहले ही दिखा दी जाएगी और उन्हें कुल लागत से अधिक का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। साथ ही ग्राहकों से लेट या हिडन फीस नहीं वसूली जाएगी।अमेजन ने अभी तक यह जानकारी साझा नहीं की है कि कितने यूजर्स बाय-नाउ-पे-लेटर फीचर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। साथ ही यह भी जानकारी नहीं दी गई है कि कब तक इस फीचर को सभी ग्राहकों के लिए रोल आउट किया जाएगा।
Tech News: फोल्डेबल और डुअल स्क्रीन फोन खरीदने से पहले देख लीजिए ये ऑप्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Affirm अमेरिका बेस्ड स्टार्टअप कंपनी है, जो ग्राहकों को छोटी किश्तों में खरीदारी करने का विकल्प प्रदान करती है। इस समय कंपनी के साथ Adidas, Shopify और Walmart जैसे लोकप्रिय ब्रांड जुड़े हैं।अमेजन ने भारत में पिछले साल ग्राहकों की सुविधा के लिए अलेक्सा सपोर्ट के साथ वॉयस कमांड फीचर पेश किया था।
वॉयस कमांड के साथ ग्राहक केवल बोलकर ही सर्च करने के साथ-साथ खरीदारी कर सकते हैं। वॉयस कमांड केवल अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट करता है। यह फीचर Amazon Cart के साथ में नजर आएगा।माइक के डिजाइन में बने इस फीचर पर क्लिक करने के बाद यह एक्टिवेट हो जाएगा और आप बोलकर शॉपिंग कर सकेंगे। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराया जा सकता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।