नई दिल्ली। इस बात की जानकारी तो सबको होगी ही कि भारत में एक शख्स के नाम (आईडी) पर 9 सिम कार्ड एक समय में चालू रह सकते हैं, यदि इससे अधिक नंबर आपके नाम रजिस्टर्ड हैं तो आपकी जांच हो सकती है। 2018 तक सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य था लेकिन अब ऐसा नहीं है। आप चाहें तो वोटर कार्ड या आधार कार्ड दोनों से सिम कार्ड ले सकते हैं। तो ऐसे में कितनी बार ऐसा होता है कि एक नाम से ना कितने लोग सिम ले लेते है। कितने लोग एक नाम से मोबाइल नंबर चलाते है। ऐसे में अगर आप जानना चाहते है कि आपकी आईडी पर कितने नंबर रजिस्टर्ड है तो आप ऐसे पता कर सकते हैं।
Tech News: फोल्डेबल और डुअल स्क्रीन फोन खरीदने से पहले देख लीजिए ये ऑप्शन
दूरसंचार विभाग ने tafcop.dgtelecom.gov.in डोमेन से एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल में देशभर में चालू सभी मोबाइल नंबर का डाटाबेस अपलोडेड है। इस पोर्टल के जरिए स्पैम और फ्रॉड पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है। यदि आपको लगता है कि आपके नाम से कोई अन्य भी मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहा है तो आप इस संबंध में इसी वेबसाइट के जरिए शिकायत कर सकते हैं, हालांकि इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह सुविधा फिलहाल तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सर्किल के लिए ही है।
खैर, आइए जानते हैं इस वेबसाइट के इस्तेमाल का तरीका। तो सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in को अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर या किसी लैपटॉप या किसी कंप्यूटर में ओपन करें। इसके बाद अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर डालें। अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालें और वैलिडेट करें।ओटीपी वैलिडेट करने के बाद उन सभी नंबर्स की पूरी सूची आपके सामने आ जाएगी जो आपके नाम पर चालू हैं।
Tech News: गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये तरीका
उनमें से आप अपनी सुविधानुसार किसी नंबर को रिपोर्ट कर सकते हैं। उसके बाद सरकार उन नंबर की जांच करेगी जो आपके नंबर पर चल रहे हैं और जिनकी आपने शिकायत की है।tafcop.dgtelecom.gov.in को फिलहाल कुछ ही सर्किल के लिए जारी किया गया है। जल्द ही इसे सभी सर्किल में जारी किया जाएगा। एक आईडी पर अधिकतम नौ नंबर चालू रह सकते हैं, लेकिन यदि इस पोर्टल में आपको कोई ऐसा नंबर दिख रहा है जो कि आपके नाम पर है लेकिन आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप नंबर को लेकर शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद सरकार उस नंबर को ब्लॉक कर देगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।