नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी भारत किसी से कम नहीं है। धीरे-धीरे भारत के बाजारों में भारत का ही काफी सामान आ रहा है। इसी कड़ी में अब टेलीविजन आ गया है, itel की नई “मेड इन इंडिया” एंड्राइड स्मार्ट टीवी भारत में 18 मार्च को लॉन्च होगी। और इस टीवी की टक्कर सीधे- सीधे itel की नई “मेड इन इंडिया” एंड्राइड स्मार्ट टीवी भारत में 18 मार्च को लॉन्च होगी।
Tech News: कैसे और किस ऐप के जारिए होता है आपका फोन हैक, जानिए
सूत्रों के मुताबिक इस टीवी के बारें में पता चला है कि itel ब्रांड दो स्क्रीन साइज 32 इंच और 43 इंच में आएगा। इसके अलावा कंपनी 55 इंच स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है। itel की 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी फ्रेमलेस प्रीमिय ID डिजाइन में आएगी। इसमे पावरफुल स्टीरियो का सपोर्ट मिलेगा।
और इस टीवी के बारें में ये भी कहा जा रहा है कि स्मार्ट टीवी में Google वॉयस सपोर्ट भी मिल सकता है, जिससे ग्राहक बोलकर स्मार्ट टीवी को चला सकेंगे। और साथ में स्मार्ट टीवी में पॉप्युलर ओटीटी ऐप का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही Google Play Store से नये ऐप को डाउनलोड किया जा सकेगा।
Tech News: सैमसंग गैलेक्सी एम 12 की भारत में हुए नई लॉन्चिंग, जानें क्या है इस फोन फीचर्स
वहीं अभी तो कंपनी की तरफ से कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। स्मार्ट टीवी की खरीद पर ग्राहक को पैनल पर 2 साल की वारंटी मिलेगी। इस एंड्राइड स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट Chromecast का सपोर्ट दिया जा सकता है।