नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में सोशल मीडिया एप स्नैपचैट ने अपनी पकड़ बनाए रखी है। यूजर्स को ये एप काफी पसंद आ रहा है, वहीं अब स्नैपचैट अपने यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल स्नैपचैट ने भारतीय बाजार में अपने नए शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Spotlight को लॉन्च कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है ये नया एप टिक-टॉक को टक्कर देगा।
Tech News: सरकार ने लॉन्च किया ‘मेरा राशन एप’, जानें इसके फीचर्स
आपको बता दे ये एप सिर्फ भारत के बाजारों तक ही सीमित नहीं है, ये ब्राजील और मैक्सिको के यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि Spotlight पहले से ही अमेरिका और अन्य 10 देशों में उपलब्ध है। वहीं इसके फीचर्स को देखकर कहा जा रहा है कि यूजर्स टिकटॉक की तरह 60 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। स्नैपचैट के Spotlight का मुकाबला टिकटॉक के अलावा इंस्टाग्राम रील और अन्य शॉर्ट वीडियो एप से होगा।
इस एप को लेकर स्नैपचैट ने कहा है कि, भारतीय यूजर्स उसके प्लेटफॉर्म से पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने प्रतिदिन एक मिलियन डॉलर का फंड रखा है, हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि यूजर्स की उम्र कम-से-कम 16 साल होनी चाहिए और कमाई के लिए माता-पिता की इजाजत होनी चाहिए। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल जनवरी में स्नैपचैट के Spotlight के यूजर्स की संख्या 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूजर्स थे।
Tech News: रियलमी 8 सीरीज की होगी भारत में 24 मार्च को होगी लॉन्चिंग
गौरतलब है कि भारत में टिक-टॉक एप काफी फेमस था जिसमें करोड़ों की संख्या में यूजर्स इसका इस्तेमाल करते थे। परंतु किंही निजी करणों से ये एप बंद हो गया, जिसके बाद चिंगारी, एमएक्स टकाटक, मोज जैसे कई देसी शॉर्ट वीडियो एप लॉन्च हुए हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम ने रील और यूट्यूब ने भी YouTube Shorts नाम से फीचर लॉन्च किया है। यहां तक की फेसबुक ने भी शॉर्ट वीडियो फीचर लॉन्च कर दिया है।