नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के दुनियां में एक अलग तरह के गैजेट आना गैजेट्स प्रेमियों के लिए खुशखबरी होती है। इसमें हाल ही में एक अलग प्रकार का स्पीकर लॉन्च हुआ है। जो कि घरेलू गैजेट एक्सेसरी एवं कंज्यूमर इलेक्ट्ऱॉनिक्स ब्रांड यूबॉन ने एसपी-40 स्पीकर को पेश किया है जो सोलर चार्जिंग पैनल के साथ यूएसबी चार्जिंग, डुअल टॉर्च, कलर बटन, एफएम रेडियो, मेमोरी कार्ड और हाई-क्वालिटी साउंड जैसे फीचर्स से लैस है।
Tech News: भारतीय ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म SimSim का YouTube करेगा अधिग्रहण
इस स्पीकर को विभिन्न कनेक्टिविटी विकल्पों यूएसबी पोर्ट, माइक्रो टीएफ/एसडी कार्ड पावर्ड ट्रू वायरलेस स्पीकर के साथ पेश किया गया है। यह नया स्पीकर वायरलेस वी5.0 के जरिए कनेक्ट होता है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। यह स्पीकर 1200 एमएएच बैटरी के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें एमएम रेडियो भी दिया गया है। ऐसे में आप अपने पसंदीदा एफएम चैनल का भी आनंद ले सकते हैं।
वहीं हम इसकी कीमत को लेकर बात करे तो यूबॉन के इस स्पीकर की कीमत 2,499 रुपये है। इसकी बिक्री प्रमुख रिटेल स्टोरों के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों से हो रही है। इसकी लॉन्चिंग पर यूबॉन के प्रबंध निदेशक मंदीप अरोड़ा ने कहा, ‘यूबॉन में हम, हमेशा से आकर्षक डिजाइन और सुंदर दिखने वाले उत्पाद मुहैया कराने के लिए प्रयासरत रहे हैं। हमारा उद्देश्य ग्राहक संतुष्टि और उन्हें अपने साथ जोड़े रखना है। हमें यकीन है कि यह उत्पाद भारतीय उपयोगकर्ताओं को बेहद पसंद आएगा।’
हम आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च में यूबॉन ने भारत का पहला सोलर पावर ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। यूबॉन के इस स्पीकर UBON SP-115X को आपको चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, यह सूर्य की रौशनी से अपने आप चार्ज हो जाएगा UBON के SP-115X का सबसे खास फीचर यही है कि इसमें सोलर पावर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ है।
Tech News: जानिए Google Assistant के शानदार फीचर्स के बारें में
इस स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ V5.0 दिया गया है।इसके अलावा इसमें 1200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्पीकर का वजन 300 ग्राम है और यह वॉटर व डस्टप्रूफ के साथ आता है। इस स्पीकर को स्टाइलिश ब्लैक, स्काई ब्लू और रेड कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 1,699 रुपये है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।