नई दिल्ली। Techno India ने Tecno Pova Neo को भारत में लॉन्च कर दिया है। Tecno Pova Neo को डुअल फ्रंट फ्लैश लाइट के साथ लॉन्च किया गया है। Tecno Pova Neo में 6000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। इसके अलाावा इस फोन में डुअल रियर कैमरा भी दिया गया है। Tecno Pova Neo के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा। Tecno Pova Neo का मुकाबला Poco M3 और Realme Narzo 30 के साथ होगा।
Portronics Vayu: भारत में लॉन्च किया गया पोर्टेबल हवा पंप, कार-बाइक में भर सकेंगे हवा
Tecno Pova Neo की स्पेसिफिकेशन
Pova Neo की कीमत 12,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की है। फोन को गीक ब्लू, ऑब्सडियन ब्लैक और पावर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 22 जनवरी से होगी। फोन के साथ Tecno earbuds मुफ्त में मिलेगा जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। Tecno Pova Neo को इससे पहले नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है।
Tecno Pova Neo की स्पेसिफिकेशन
इसमें एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS 7.6 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी ब्राइनटेस 480 निट्स है। डिस्प्ले की डिजाइन पंचहोल है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक Helio G25 प्रोसेसर है। इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो टेक्नो के इस फोन (Tecno Pova Neo) में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरे लेंस के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ क्वॉड फ्लैश लाइट है। फ्रंट में भी डुअल फ्लैश है।
FM रेडियो और OTG का विकल्प
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, FM रेडियो और OTG का विकल्प मिलता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। टेक्नो के इस फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग भी है। बैटरी के बैकअप को लेकर 24 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक और 40 घंटे की कॉलिंग का दावा किया गया है। दावा यह भी है कि महज 15 मिनट की चार्जिंग में तीन घंटे का बैकअप मिलेगा।