Tej Pratap Yadav met Sushil Modi: कैंसर से जूझ रहे सुशील मोदी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप यादव, कहा- मुझसे रहा नहीं गया तो आ गया
Political Desk | BTV Bharat
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी बीमार चल रहे हैं. वह कैंसर से पीड़ित हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर दी थी. जिसके बाद राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव सुशील मोदी से मिलने उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पहुंचे. जहां तेज प्रताप यादव ने उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
स्वास्थ्य की जानकारी हमें सोशल मीडिया से मिली
सुशील मोदी से मुलाकात के बाद राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके स्वास्थ्य की जानकारी हमें सोशल मीडिया से मिली. वो पिता जी के पुराने मित्र थे, जेपी के आंदोलन में दोनों साथ थे. ऐसे में ये खबर सुनकर मुझसे रहा नहीं गया तो मैं उनसे मिलने आ गया. हम ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.