नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा वायरल होता रहता है जो कि खबरों के साथ विवादों का हिस्सा बन जाता है। फिलहाल तो क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) और उनकी पत्नी इसका हिस्सा बन गई है। ये सब एक फोटो के चलते शुरु हुआ है जो कि इरफान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
नए अंदाज से शुरु हो रहा है The Kapil Sharma Show, आप भी देंखें
बाबा रामदेव और आईएमए की जंग में कूदे हंसल मेहता, कह दी बड़ी बात
इरफान (Irfan Pathan) के बेटे इमरान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें इरफान पत्नी सफा और बेटे के साथ दिख रहे हैं। फोटो में सफा के चेहरे को ब्लर किया गया है। सफा की ब्लर फोटो पर यूजर्स ने इरफान पर निशाना साधा। परंतु बाद में किक्रेटर ने सफाई देते हुए पोस्ट शेयर की है।
किक्रेटर ने कहा कि मेरी पत्नी ने अपनी पसंद से इस तस्वीर में अपने चेहरे को ब्लर किया है और हां, मैं उसका मालिक नहीं, उसका साथी हूं। परंतु लोगों के मन में अभी सवाल है, क्यूंकि सोशल मीडिया पर जितनी भी किक्रेटर की पत्नी फोटो है उस सबमें सफा का चेहरा किसी ना किसी चीज से ढका होता ही है। परंतु इस सब सवालों को लेकर किसी के पास कोई जबाव नहीं है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram