नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को मोदी सरकार (Modi sarkar) पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश अब भी अनियोजित लॉकडाउन का दंश झेल रहा है और सरकार की ‘अक्षमता तथा अदूरदर्शिता ‘ के चलते लाखों परिवारों को पीड़ा उठानी पड़ी है। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिये पिछले साल 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू किया था।
The unplanned lockdown disaster continues to haunt the country.
Condolences to the lakhs of families being punished with indescribable pain for GOI’s incompetence & myopia. pic.twitter.com/TBN7mS149W
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 19, 2021
कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन (Lockdown) के लिये सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि इसके चलते गरीबों और प्रवासियों को पीड़ा उठानी पड़ी है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘देश अनियोजित लॉकडाउन के चलते आई आपदा का दंश अब तक झेल रहा है। सरकार की अक्षमता और अदूरदर्शिता के कारण बयान न की जा सकने वाली पीड़ा झेलने वाले लाखों परिवारों को सांत्वना देता हूं। ‘
भारत ने आतंकवाद, विस्तारवाद के खिलाफ स्पष्ट नीति व्यक्त की है: लोकसभा अध्यक्ष
गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी साझा की, जिसमें यूनिसेफ (UNICEF) के एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा गया है कि कोविड-19 के चलते दक्षिण एशिया के छह सबसे अधिक आबादी वाले देशों में भारत में शिशु मृत्युदर और मातृ मृत्यु दर में सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिल सकती है।
शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा 2 मिनट का मौन भाजपा को स्वीकार नहीं।
अपने किसान-मज़दूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूँगा।
जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता!#300DeathsAtProtest
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2021
इससे पहले गुरूवार को राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नए कृषि कानून को लेकर शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा 2 मिनट का मौन भाजपा को स्वीकार नहीं। अपने किसान-मज़दूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूँगा। जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता!