नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी क्यूटनेस के चलते हमेशा ही अमृता राव खबरों में रही है। पर काफी वक्त से अमृता बड़ें पर्दें से दूर है जिसके चलते खबरों का हिस्सा नहीं रही है। पर हाल ही सोशल मीडिया पर उनके बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है जो कि इतनी प्यारी है कि हर कोई उसकों पसंद कर रहा है, और तऱीफें करते थक नहीं रहा है।
एक्ट्रेस अमृता राव ने खुद फोटो करते वक्त जानकारी दी है कि बेटे वीर का जन्म नवबंर 2020 में हुआ था। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बेटे के हाथ की फोटो शेयर कर दी थी। वहीं उन्होंने अपने बेटे के नाम की घोषणा भी की थी। परंतु अब एक्ट्रेस ने अपने बेटे वीर का चेहरा सबको दिखा दिया है।
View this post on Instagram
जीं हां, उन्होंने वीर की पहली फोटो पोस्ट करके फैंस को सरप्राइज दिया है अमृता के बेटे की ये पहली फोटो फैन्स को खूब पसंद आ रही है। साथ ही ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है। अमृता के पति आरजे अनमोल ने इस फोटो को अपने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, हमारी दुनिया, हमारी खुशी. #Veer।
https://twitter.com/rjanmol/status/1372378093092966402
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले बेटे के नाम को लेकर अमृता ने कहा था कि, ”अनमोल और मैं दोनों देशभक्त हैं। और वीर नाम अनमोल को बहुत पसंद था। जब उन्होंने मुझे बताया तो मुझे भी ये नाम काफी पसंद आया.” और आपको ये भी बता दे कि अमृता राव ने 2016 में आरजे अनमोल से शादी की थी।