spot_img
31.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

15वां ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन के पहले सत्र शानदार आयोजन,ARJUN FIROZ Khan हुए शामिल

15वां ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन के पहले सत्र शानदार आयोजन,ARJUN FIROZ Khan हुए शामिल

Entertainemnt Desk | BTV bharat

नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियों में 15वां ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया जिसमें Cinema – Changing the opinions & beliefs of Youth पर बात की गयी| भारतीय संस्कृति के अनुसार द्वीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मीडिया, टीवी और फ़िल्म जगत से जुड़े देश -विदेश से अतिथिगण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में सभी गेस्ट का स्वागत बुक देकर किया गया|
इस कार्यक्रम में Mr. Alfredo Caldera (अल्फ्रेडो काल्डेरा) , Cultural Counselor, Embassy of Venezuela, KANGNA SHARMA, SAYALI BHAGAT, Katianna Ley (काटियाना ले),ARJUN FIROZ Khan, Emile Mwepsi (एमाइल वेप्सी), Ajay Sharma, Dr. Bhuvan Lall, Monika Mohta, हिज़ एक्सीलेंस अंग श्यान (Ung Sean), राजनेता बीजेपी Dr. Anil Agarwal मौजूद रहे|

इस कार्यक्रम के दूसरे हॉल में Film from Venezuela “Steel Clad” (स्टील क्लैड) की स्क्रीनिंग की गयी| बता दें की Mr. Alfredo Caldera (अल्फ्रेडो काल्डेरा) , Cultural Counselor, Embassy of Venezuela को संदीप मारवाह ने अवार्ड ऑफ़ distinction से सम्मानित किया|
साथ ही इस कार्यक्रम में Film from Slovak” The Celler” फिल्म की स्क्रीनिंग की गयी| HE Robert Maxian (रोबर्ट मैक्सियन) को संदीप मारवाह ने अवार्ड ऑफ़ distinction से सम्मानित किया|

 

lCMEI के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह ने कार्यक्रम में ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल को मोस्ट वाइब्रेंट फेस्टिवल ऑफ़ द वर्ल्ड कहा| साथ ही संदीप मारवाह ने कहा की एक फेस्टिवल तैयार करने के लिए 100 से ज्यादा लोग एक साल तक मेहनत करते हैं तब जाकर 3 दिन का फेस्टिवल तैयार होता है| हिंदुस्तानी सिनेमा में कहानी कोई भी हो उसमें मूल तत्व भाव फिल्मों में दर्शाने की कोशिश करते हैं| सिनेमा लोगों पर ऐसा प्रभाव डालता है|
इस कार्यक्रम में एक्टर ARJUN FIROZ Khan ने कहा की हमारा मकसद सिर्फ एक ही है और वो है सिर्फ फिल्म्स बनाना| एक्टर को सक्सेसफुल बनने के लिए फोकस और डेडिकेटेड होना पड़ता है| इस कार्यक्रम में बीजेपी राजनेता अनिल अग्रवाल ने कहा की गवर्नमेंट द्वारा फिल्मों को सपोर्ट किया जा रहा है और प्रमोट किया जा रहा है साथ ही भारतीय संस्कृति को मजबूत बनाया जा रहा है| इस कार्यक्रम में पंडित जवाहर लाल नेहरू को ट्रिब्यूट देने के लिए Pt. Jawahar Lal Nehru Forum पोस्टर लॉंच किया गया|

बता दें की इस कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 2022 अवार्ड सेरेमनी भी की गयी जिसमें कलाकारों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।
एक्टर अर्जुन फ़िरोज़ खान को हिंदी सिनेमा भूषण की उपाधि से सम्मानित किया गया| Emile Mwepsi (एमाइल वेप्सी) को हिंदी सिनेमा समर्थक की उपाधि से सम्मानित किया गया| सयाली भगत को हिंदी सिनेमा गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया|कंगना शर्मा को हिंदी सिनेमा गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया| इस कार्यक्रम में सवाल जवाब सेशन भी किया गया जिसमें स्टूडेंट्स ने अपने चहीते एक्टर्स से सवाल पूछे और जवाब पाए|

बता दें की Exhibition Hall का उद्घाटन संदीप मारवाह और अतिथियों द्वारा किया गया। इसमें प्रकृति की फोटोग्राफी से लेकर Horror Exhibition शामिल हैं जिनको देखकर सभी गेस्ट्स बहुत उत्साहित हुए और तारीफ भी की| कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को संदीप मारवाह द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथिगण, संदीप मारवाह और स्टूडेंट्स को अशोक त्यागी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 29, 2024 7:09 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 29, 2024 7:09 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 29, 2024 7:09 PM
0
Total recovered
Updated on March 29, 2024 7:09 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles