शख्स कर रहा था सड़क पर गर्लफ्रेंड से मारपीट, बीच में आये South Actor Naga Shaurya, जमकर लगाई लताड़
Viral Desk | BTV bharat
लॉकडाउन के बाद से साउथ सिनेमा के स्टार्स जबरदस्त लाइमलाइट ले रहे हैं. वे न सिर्फ फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए लोगों का दिल जीत रहे हैं बल्कि अपने व्यक्तित्व को लेकर भी हर किसी को इंप्रेस करते हैं. राम चरण और जूनियर अपने कैरक्टर में कई खूबियां रखते हैं. जो भारतीय कल्चर को सम्मान देने और कुछ सामाजिक कार्यों को लेकर सराहे जाते हैं. उन्हें लोग रील नहीं बल्कि रियल हीरो बताते हैं.
फिल्म रिलीज से पहले ही नेटिज़ेंस द्वारा एक हीरो के रूप में उनका स्वागत किया
इसी बीच साउथ के एक अन्य स्टार को भी लोग असली हीरो बता रहे हैं. दरअसल, यहां हम साउथ स्टार नागा शौर्य को लेकर बात कर रहे हैं. तेलुगू स्टार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फलाना अब्बाई फलाना अम्माई के लिए तैयार है. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही नेटिज़ेंस द्वारा एक हीरो के रूप में उनका स्वागत किया जा रहा है. हाल ही में जब अभिनेता को एक लड़की के लिए स्टैंड लेते हुए देखा गया था, जिसे उसके बॉय फ्रेंड ने शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था. जब दोनों को झगड़ते हुए नागा शौर्य ने देखा तो उन्होंने उस प्रेमी से उसकी गर्लफ्रेंड से माफी मांगने के लिए कहा. अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.