नई दिल्ली। टेलीविजन की बिंदास एक्ट्रेस के नाम से मशहूर कम्या पंजाबी (kamya panjabi) हमेशा ही अपने बयानों, अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। काम्या ने बताया कि जब उनकी पहली शादी टूटी तो लोग उन्हें कितनी गंदी-गंदी बातें कहा करते थे, लोग उन्हें किस तरह ट्रोल किया करते थे।
BB15: घरवालों के सामने ‘गौतम गुलाटी’ ने किया सिम्बा को एक्सपोज
दरअसल, काम्या (kamya panjabi) अभी भले ही एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं, लेकिन उनके पिछले शादी के अनुभव बहुत बुरे रहे हैं। पहली शादी में काम्या घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकीं हैं, इसके बाद जब एक्ट्रेस ने टीवी एक्टर करण पटेल को डेट किया तब भी उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस बार में हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है।
काम्या (kamya panjabi) हाल ही में जेनेलिया और रितेश देशमुख के शो ‘लेडीज वर्सेज जेंटलमैन 2’ में नजर आईं यहां उन्होंने अपना दर्द बयां किया और सबको बताया कि उन्होंने किस तरह की घटिया बातों का सामना किया है। काम्या ने कहा,- ‘निया तुम बहुत लकी हो कि अब तक लोग सिर्फ तुम्हारे कपड़ों या केक्स पर बातें करते हैं। मेरी पहली शादी टूट गई थी उस शादी में मैं घरेलू हिंसा का शिकार हुई थी। मैं जब उस शादी से बाहर निकली तब मुझे ट्रोल किया गया।
View this post on Instagram
उसके बाद मैं एक रिलेशनशिप में रही मुझे तब भी ट्रोल किया गया। लोग बोलते थे ‘तुम तो बुड्ढी हो, तुम्हारा तलाक हो गया है, तुम्हें तो ये भी छोड़ देगा..तुम्हारी बेटी को तुम बेच दोगी। मेरी जब वो 5 साल की थी तब उसे ट्रोल किया गया, तब से मेरी बेटी भी ट्रोल हो रही है, आज वो 11 साल की है’। मैं क्या करती हूं क्या पहनती हूं वो मेरी मर्जी है जितना है भोंकना है भोंको, लेकिन अगर मेरी बेटी के बारे में कुछ कहा जाता है तो मुझे लगता है मैं जाकर उनका गला काट दूं’।
Cricket में भारत की हार पर Arjun kapoor का आया रियक्शन
काम्या (kamya panjabi) की बातें सुनकर प्रिंस और जेनेलिया हैरान रह जाते हैं, एक्ट्रेस थोड़ी सी भावुक भी हो जाती हैं। गौरतलब है कि कई बार मनोरंजन जगत की कई सारे सितारे ऐसे है जिनको हमेशा ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि काम्या ने साल 2020 में दिल्ली के रहने वाले डॉक्टर शलभ दांग से शादी की थी। काम्या की यह दूसरी शादी है। काम्या के पास एक बेटी हैं तो वहीं शलभ के पास एक बेटा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।