नई दिल्ली। टीवी का लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ का नया सीजन जल्द ही छोटे पर्दे पर शुरू होने वाला है और इसी के साथ दर्शकों को देश के आसाधरण नन्हें कलाकार देखने को मिलेंगे। शो के मेकर्स ने नए सीजन का प्रोमो जारी करते हुए शो के जजेस और होस्ट के नाम का खुलासा कर दिया है।
करोंड़ो की संपत्ति के मालिक थे बप्पी लाहिड़ी, लग्जरी गाड़ियों का था कलेक्शन
प्रोमो में मौनी रॉय, सोनाली ब्रेंद्रे और रेमो डिसूजा शो के टाइटल ट्रैक पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जय भानुशाली, जो हाल ही में बिग बॉस 15 में नजर आए थे, वह भी उनके साथ ताल से ताल मिलाते दिख रहे हैं। क्लिप में मौनी ने सिल्वर सिक्विन साड़ी पहन रखी हैं। सोनाली पिंक कलर की ड्रेस में मैचिंग ओवरकोट व रेमो ब्लैक टीशर्ट ट्राउजर और जैकेट में अपने स्टाइल से तड़का लगाते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी मौनी रॉय शो को लेकर काफी उत्साहित है, बतौर जज ये उनका पहला रिएलटी शो होने वाला हैं। मेकर्स के अलावा एक्ट्रेस ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो के प्रोमो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ‘इस पैनल और इस शो का हिस्सा बनकर रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं जो मुझे हमेशा से बहुत पसंद आया है। इस नई यात्रा की शुरुआत में आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है…हरिओम।’
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म कुत्ते को लेकर किया खुलासा
शो को जज करने के साथ ही मौनी पांच सालो के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। आखिरी बार वह एकता कपूर के शो नागिन में बतौर लीड नजर आई थीं। मौनी जल्द ही निर्देशक आयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आयेंगी। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर होंगे। इससे पहले मौनी ‘गोल्ड’ और ‘मेड इन चाइना’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें