नई दिल्ली। फिल्म रणछोड़ (Rannchhodh) का टीजर सामने आ गया है। जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अभिनेता अध्ययन सुमन जल्द ही एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे है। टीजर में नसीरुद्दीन शाह की आवाज लोगों के रोंगटे खड़े कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और टीजर देखकर दर्शकों की ये फिल्म देखने की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है।
जारी हुआ Sabyasachi के खिलाफ लीगल नोटिस
वहीं अगर हम फिल्म (Rannchhodh) की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी एक प्रतिभाशाल युवा ‘रणछोड़’ और उसकी महान महत्वाकांक्षाओं की है। जो अपने परिवार को कर्ज से बचाने के लिए एक भावनात्मक और उतार- चढ़ाव भरी यात्रा पर निकलता है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कहते हैं-, ‘रणछोड़ एक दिलचस्प कहानी है और जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट के पहले सीन को पढ़ा, तब से ही फिल्म को लेकर मेरी दिलचस्पी बढ़ गई है।
फिल्म (Rannchhodh) एक पारिवारिक कोण के साथ रोमांच और ड्रामा पर केंद्रित कहानी है, जो इसे देखने के लिए आपकी जिज्ञासा को बढ़ाती जाएगी। बलराज ईरानी और बुकेलिया एंटरटेनमेंट्स के साथ काम करना और अध्ययन और शेरनवाज़ जैसे युवा और नई प्रतिभाओं को काम करते हुए देखना बहद दिलचस्प है। मैं इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
दूसरी तरफ इसको लेकर अध्ययन सुमन कहते हैं, ‘हर अभिनेता के जीवन में एक फिल्म ऐसी होती है, जो उसके करियर को बदल देती है। रणछोड़ मेरे जीवन की वही फिल्म है। यह मेरे नवोदित निर्देशक राहुल द्वारा लिखी गई एक बेहतरीन फिल्म है। नसीर साहब के साथ सह-कलाकार के रूप में काम करना हर एक अभिनेता का सपना होता है। इसके लिए मैं अपने आपको बेहद खुशकिस्मत मानता हूं। मैं नसीर साहब के साथ फिल्म शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
Swara Bhaskar की उम्र का सच आया सामने
गौरतलब है कि ‘रणछोड़’ (Rannchhodh) का निर्माण बुकेलिया एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और मैजेस्टिक एंटरटेनमेंट के बैनरतले किया जा रहा है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के रूप में नसीरुद्दीन शाह, अध्ययन सुमन और शेरनवाज़ जिजिना नजर आने वाले हैं। बलराज ईरानी और अभिषेक बुकेलिया फिल्म के निर्मिता हैं और फिल्म का निर्देशन और फिल्म के लेखक राहुल एस. कर्जनी हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।