नई दिल्ली। ओटीटी के शौकीनों के लिए इस हफ्ते ढेर सामग्री है। इसमें एक्शन है, रोमांस है, ड्रामा है, थ्रिलर है और कपिल शर्मा के फैंस के लिए कॉमेडी भी है। इस हफ्ते की लिस्ट में ओटीटी पर काफी कुछ खास है और ये लिस्ट देखकर इस बात का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि ये ओटीटी के दर्शकों के लिए ये हफ्ता काफी मनोरंजन से भरा हुआ होने वाला है।
BB15: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को इस तरह देख, फैंस को आया प्यार
1-द सिनर 27 जनवरी- साइकोलॉजिकल मिस्ट्री पसंद करने वालों के लिए इस बुधवार को ओटीटी पर द सिनर रिलीज हो रही है। इससे पहले के तीन सीजन दर्शकों को खूब पसंद आए थे। सिनर का चौथा सीजन नेटफ्लिक्स पर 27 जनवरी से आप देख सकते हैं।
2-ऑल ऑफ अस आर डेड- नेटफ्लिक्स पर आपको 28 जनवरी से ऑल ऑफ अस आर डेड देखने को मिलेगी। यह सीरीज का पहला सीजन है। इसमें एक स्कूल में जॉम्बी वायरस की कहानी दिखाई गई है।
3- कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन येट 28 जनवरी – कपिल इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के शो ‘कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन येट’ में नजर आएंगे। इस शो में कपिल शर्मा स्टैंड-अप कॉमेडी करेंगे और दर्शकों को हंसाएंगे।
Taapsee Pannu बनी साल की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस, लिस्ट से हुआ खुलासा
4- तड़प 28 जनवरी- सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने 2021 में तड़प के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया है। तड़प ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 जनवरी यानी इस शुक्रवार को स्ट्रीम की जा रही है। तड़प एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें तारा सुतारिया ने फीमेल लीड रोल निभाया।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें