नई दिल्ली। दिवाली (Diwali) और भाई दूज हंसी खुशी मनाकर वापस लौट रहे लोगों को रास्ते में निराश होना पड़ा। दरअसल हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर (GarhMukteshwar) से लेकर मुरादाबाद (Moradabad) तक घंटों जाम (Traffic Jam) लगा रहा। इस जाम में दोनों ओर हजारों वाहन फंसे रहे। बता दें कि दिवाली के बाद अब गंगा स्नान भी शुरू होने जा रहा है और श्रद्धालु भी एकत्रित होने लगे है। जिसकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। बड़ी बात यह है कि गढ़मुक्तेश्वर से लेकर मुरादाबाद लगे इस जाम में लोगों को कोई मदद नहीं मिली।
Air Pollution: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी गंभीर श्रेणी में हवा की हालत
मुरादाबाद हाईवे पर घंटों जाम
त्योहार के बाद लोग अपने काम पर वापस लौटे। जिसके कारण नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी जाम की स्थिति बनी। लेकिन मुरादाबाद हाईवे पर वाहनों का दवाब ज्यादा हो गया। घंटों लगे इस जाम में अपने घरों से एनसीआर वापस लौट रहे लोगों की संख्या ज्यादा दिखी। बता दें कि मुरादाबाद हाईवे पर भारी वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण रात के समय ज्यादा जाम लगता है।
Uttar Pradesh: कैराना में वापस लौटे हिंदू परिवारों से मिले Yogi Adityanath
ट्रैफिक जाम फंसी कई एंबुलेंस
वहीं, इस ट्रैफिक जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी हुई दिखी। ज्यादातर लंबी दूरी के यात्री परेशान रहे। यूपी रोडवेज समेत डीटीसी, हरियाणा रोडवेज और उत्तराखंड रोडवेज की भी सैकड़ों बसे जाम में फंसी थी। लोगों के इधर-उधर रॉन्ग साइड लेने की वजह से गढ़मुक्तेश्वर की ओर से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी यातायात बाधित हो गया।