नईदिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स हमेशा ही मजेदार कहानी से दर्शकों को दिल जीतता रहा है। अब नेटफ्लिक्स इंडिया जल्द ही भारत में स्कूल और स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती एक सीरीज ‘क्लास’ रिलीज करने जा रहा है।
दरअसल, वर्ल्ड लेवल पर हिट स्पेनिश सीरीज ‘एलीट’ की रीमेक ‘क्लास’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। ‘क्लास’ लोगों को एक आकर्षक, बदलाव और आने वाली उम्र के थ्रिल के सभी अनुभव देगी। आज इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है।
ट्रेलर लॉन्च को लेकर निर्माता असीम आहलूवालिया बेहद एक्साइटेड दिखाई दिए।
ट्रेलर में सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली है, जिसमें सभी युवा कलाकार एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। ‘क्लास’ में गुरफतेह पीरजादा, अंजलि शिवरामन, आयशा कांगा, चयन चोपड़ा, चिंतन रच्छ, कवायल सिंह, मध्यमा सहगल, मोसेस कौल, नैना भान, पीयूष खाती और जेन शॉ शामिल हैं।
वहीं, सीरीज की कहानी की बात करें तो इसे दिल्ली में सेट किया गया है। जहां एक हाई फाई प्राइवेट स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के तीन स्टूडेंट्स दाखिला लेते हैं। स्कूल में अमीर परिवारों के कुछ बिगड़े हुए बच्चे भी पढ़ते हैं। नए स्टूडेंट्स के साथ इनकी समीकरण, कुछ राज और घटनाक्रम के बाद एक खून हो जाता है, जो कहानी को नया मोड़ देता है।
यह सीरीज 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।