Train Accident: अयोध्या धाम स्टेशन पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों के बदलें रूट
Breaking Desk | BTV Bharat
अयोध्या जंक्शन के पास एक मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की इस दुर्घटना से वाराणसी रूट की तरफ जाने वाली गाड़ियों पर काफी प्रभाव पड़ा। कई सारी गाड़ियां बीच रास्ते में ही फंस गईं। रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य कर रहे है।
हालांकि, इस कारण अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। इसमें गंगा सतलज, लोकनायक एक्सप्रेस, कोटा एक्सप्रेस, दरभंगास्पेशल, अयोध्या कैंट एक्सप्रेस स्पेशल, कैफियत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, लखनऊ अयोध्या समेत कई ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सभी ट्रेन जहां-तहां रोक दी गई हैं। मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतरते ही हड़कंप मच गया जिसके तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।