Tunisha Sharma Suicide: BJP विधायक Ram Kadam ने कहा- लव जेहाद निकला तो जांच करेंगे
Breaking desk | BTV Bharat
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के सुसाइड ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। हर कोई स्तब्ध है कि कैसे 20 साल की हंसती-खेलती लड़की ने मौत को गले लगा लिया। तुनिषा की मां भी इस घटना को गले से नीचे नहीं उतार पा रही हैं। उन्होंने तुनिषा के दोस्त शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शीजान को गिरफ्तार किया है। जांच शुरू हो चुकी है।
भाजपा विधायक रामकदम ने बड़ा बयान दिया
इस बीच महाराष्ट्र भाजपा विधायक रामकदम ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि बच्ची के परिवारवालों को इंसाफ जरूर मिलेगा। अगर लव जेहाद का एंगल निकला तो जांच जरूर की जाएगी। तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरीयल की शूटिंग के दौरान सेट पर अपने दोस्त शीजान खान के मेकअप रूम में कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था। तुनिषा के परिवारवालों की तरफ से दर्ज एफआईआर में दावा किया गया है कि तुनिषा शर्मा शीजान खान से ब्रेकअप के बाद से डिप्रेशन में चल रही थी।
ब्रेकअप के बाद से डिप्रेशन में चल रही थी
इस वजह से वो अक्सर डिप्रेशन की गोलियां भी खाती थी। इस मामले में पुलिस शीजान खान को गिरफ्तार कर चुकी है। तुनिषा शर्मा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, शव में किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। मौत की वजह दम घुटने की वजह बताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।