नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। वहीं इस बार एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपने पति अक्षय कुमार के साथ जो फोटो शेयर की उसमें साथ में उन्होंने एक मैसेज भी शेयर किया है। और ये मैसेज एक्ट्रेस ने उन कपल के लिए दिया है के लिए कहा है जो कपल तालाक लेना चाहते है।
तनुश्री दत्ता का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हुए लोग, आप भी देखे वीडियों
फिल्मी दुनियां से तो दूर है ट्विंकल खन्ना परंतु ऐसा कहना गलत होगा है कि एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर है। क्योंकि किसी ना किसी वजह से एक्ट्रेस चर्चा का हिससा बन जाती है। राजनीति से जुड़े कोई कोई मुद्दे ऐसे होते है जिन पर एक्ट्रेस अपना बयान रखती है, और कुछ बॉलीवु़ड के भी ऐसे मुद्दे होते है जिन पर एक्ट्रेस खुलकर अपनी बात रखती है।सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें दो तस्वीरें शेयर की गई हैं।
View this post on Instagram
तस्वीरें देख कर लग रहा है कि किसी वैकेशन की ये तस्वीर है, जहां पर कपल एंज़ॉय करने गई है। इसमें उन्होंने लिखा है कि- ‘कपल इंस्टाग्राम पर और फिर असलियत में। अगर हम सच में एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराएं जैसा कि हम तब कर रहे हैं जब किसी ने सामने कैमरा रख कर दिया है, तो तलाक को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने स्माइली वाला इमोजी भी लगाया है’।
Corona : फिल्म की शूटिंग के दौरान ‘मनोज बाजपेयी’ हुए कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दे कि अक्षय और ट्विवंकल ने 2001 में शादी की थी, तब से लेकर अब तक कोई भी ऐसा मुद्धा सामने नहीं आया है जिसमें दोनों के बीच मनमुटाव या लड़ाई देखने को मिली हो। अक्षय का ट्विंकल के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं हैं। अक्सर वे इसका नजराना पेश करते रहते हैं।