नई दिल्ली। आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary) पर देश राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है। गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary) के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। गृह मंत्री ने सबसे पहले सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की फिर एक परेड की सलामी ली जिसमें अर्द्धसैनिक बल और गुजरात पुलिस के जवान हिस्सा ले रहे हैं।
G-20 शिखर सम्मेलन : कन्वेंशन सेंटर में PM Narendra Modi का जोरदार स्वागत
गृह मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शुभकामनाएं। सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।’
आज केवड़िया में ‘Statue of Unity’ पर राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उनके चरणों में नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। #NationalUnityDay pic.twitter.com/716PhBWyuC
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
GOA में ‘ममता बनर्जी’ से मिले BJP के पूर्व साथी ‘विजय सरदेसाई’
दरअसल, स्टैच्यू आफ यूनिटी का अनावरण 2018 में किया गया था। सरदार पटेल की यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है और यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। मोदी ने 2020 तक तीनों कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, लेकिन इस साल वह इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे क्योंकि G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वह इटली में हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।