संघ नेता कृष्ण गोपाल ने PM Modi को दी ‘पड़ोसी धर्म’ निभाने की सलाह, बोले- ‘Pakistan को गेहूं भिजवा दो’
Breaking Desk | BTV bharat
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल ने पाकिस्तान की कंगाली पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में आटा 250 रुपए किलो हो गया है। हमें दुख होता है। हम उन्हें आटा भेज सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत तो 25-50 लाख टन गेहूं भी उन्हें दे सकता है, लेकिन वो मांगते ही नहीं हैं। 70 साल पहले वो हमारे साथ ही थे।
पाकिस्तान को 10-20 लाख टन गेहूं भिजवा दो
मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि पाकिस्तान को 10-20 लाख टन गेहूं भिजवा दो।’ दरअसल, डॉक्टर कृष्ण गोपाल फिल्म प्रोड्यूसर इकबाल दुर्रानी के दिल्ली में हो रहे एक प्रोग्राम में बोल रहे थे। संघ नेता कृष्ण गोपाल ने कहा कि पाकिस्तान से भारत से 4 युद्ध हार चुका है। फिर हमसे लड़ता रहता है। वो दिन रात हमें अपमानित करते हैं, फिर भी हम उन्हें दुखी नहीं देखना चाहते हैं। हम तो सर्वे भवन्तु सुखिन: में भरोसा करते हैं। इसलिए चाहते हैं कि वहां कोई कुत्ता भी भूखा न रहे।