केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया, ‘मोदी जी ने ऐसा रहा दिखा के सीजनल हिंदू भी…’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उज्जैन में राहुल गांधी के महाकाल दर्शन पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘मौसमी हिंदू’ करार दिया है.
उन्होंने पीएम मोदी और राहुल गांधी के महाकाल मंदिर जाने की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मोदी जी ने ऐसी राह दिखाया के मौसमी हिंदू भी महाकाल के दरवाजे पर पहुंच गया। जय महाकाल।” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दौरे के दौरान मध्य प्रदेश पहुंचे। यहां मंगलवार को उन्होंने उज्जैन स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की।
राहुल गांधी है सीजनल हिंदू
धोती पहनकर राहुल गांधी ने मंदिर में सभी रस्में निभाईं। इसके बाद उन्होंने गर्भगृह के समक्ष माथा टेका। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे. इस दौरान मोदी ने पूजा का चोला पहनकर मंदिर में प्रवेश भी किया। इस बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह
कांग्रेस सांसद ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मौके पर लगभग पूरे देश का दौरा कर रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस सांसद उज्जैन गए थे। राहुल गांधी ने केरल में अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की। केरल से लेकर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र तक कांग्रेस सांसदों ने देश भर में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। भारत जोड़ो यात्रा के मौके पर राहुल गांधी मध्य प्रदेश के उज्जैन गए और महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की.