नई दिल्ली। बंगाल में चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही सियासी जंग का शंखनाद हो गया है। बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार बंगाल का दौरा कर रहे है और टीएमसी सरकार (TMC Government) पर हमला कर रहे है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने फिर ममता बनर्जी पर निशान साधते हुए कहा कि गुजरात चुनाव में मैंने देखा राहुल गांधी मंदिर में पूजा करने लगे, जनेऊ पहनने लगे। अब ममता बनर्जी चंडीपाठ का जाप कर रही हैं। दीदी (ममता बनर्जी) चुनाव है इसलिए आप यह कर रही हैं। आपका असली रूप तो बंगाल के हिंदू समाज ने देखा है।
गुजरात चुनाव में मैंने देखा राहुल गांधी मंदिर में पूजा करने लगे, जनेऊ पहनने लगे। अब ममता बनर्जी चंडीपाठ का जाप कर रही हैं। दीदी(ममता बनर्जी) चुनाव है इसलिए आप यह कर रही हैं। आपका असली रूप तो बंगाल के हिंदू समाज ने देखा है: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह pic.twitter.com/YZAnu1yaIS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2021
बंगाल में BJP की सरकार बनेगी, गुंडागर्दी-कट मनी वाली सरकार का जाना तय: गिरिराज
ममता ने नंदीग्राम से भरा पर्चा
इससे पहले आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया। ममता नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही हैं। जहां उनके सामने शुभेंद्रु अधिकारी होंगे। वहीं ममता अपना नामांकन दाखिल करने से पहले नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा की। वहीं पर्चा दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं किसानों के लिए 26 दिन तक भूख हड़ताल पर रही हूं, मैं नंदीग्राम या तो सिंगूर से चुनाव लड़ना चाहती थी। नंदीग्राम के विधायक ने इस्तीफा दे दिया था, मैंने पूछा कि क्या मैं यहां से चुनाव लड़ सकती हूं, लोगों ने इसका समर्थन किया।
बंगाल: कम नहीं हो रहीं ममता की मुश्किलें, अब वन मंत्री राजीब बनर्जी ने दिया इस्तीफा
बंगाल में 294 सीटों के लिए होने है चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल फतह करना काफी अहम है। यही वजह है कि बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं। बंगाल में 294 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने है। वर्तमान में वहां ममता बनर्जी यानि टीएमसी की सरकार है। अब देखना यह है कि आने वाले चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा ज्यादा भारी होता है।