नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ‘अखिलेश यादव’ (Akhilesh Yadav) के बयान पर पलटवार किया है। रज़ा ने ट्वीट कर कहा कि – अखिलेश यादव को जिन्ना के रिश्तेदारों से वोट (Vote) की आस है। मोहसिन रज़ा ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि – विभाजनकारी जिन्ना की विचारधारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू की विचारधारा है। ऐसा कह कर अखिलेश यादव ने देश के महापुरुषों का अपमान किया है।
G-20 शिखर सम्मेलन : कन्वेंशन सेंटर में PM Narendra Modi का जोरदार स्वागत
एक और ट्वीट में रज़ा ने कहा कि – समय रहते देश को यह समझ लेना चाहिये कि ‘जिन्ना वाली आज़ादी’ की मांग करने वाले हमारे देश मे कौन-कौन जिन्नावादी हैं जिन्हे जिन्ना के रिश्तेदारों से वोटों की आस है।
अखिलेश यादव ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि – सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने मिलकर देश को आजादी दिलाई थी।
‘अखिलेश यादव’ ने करोड़ों राष्ट्रवादियों का अपमान किया है – मोहसिन रज़ा
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ‘सिद्धार्थ नाथ सिंह’ ने भी इस पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ‘अखिलेश यादव’ ने जिन्ना का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardaar Patel) के साथ लेकर करोड़ों राष्ट्रवादी लोगों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कहां सरदार पटेल की देश को जोड़ने वाली नीति और कहां जिन्ना की देश तोड़ने वाली मानसिकता। स्वतंत्रता प्राप्ति के समय अगर ‘सरदार पटेल’ की बात मान ली जाती तो ‘कश्मीर’ की समस्या नहीं खड़ी होती। इस समस्या को अब प्रधानमंत्री मोदी ठीक कर रहे हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि – अखिलेश यादव के ऐसे बयानों को लेकर आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनकी पार्टी की नीति तो हमेशा से तुष्टिकरण की रही है। अब जब उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव नजदीक हैं, तब उन्हें जिन्ना का नाम लेना ही था।