नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर अब पूरे देश में कहर बरपा रही है। इसके कारण भारत के कई राज्यों ने कोविड पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा तक दिया गया है। अब कोरोना की बढ़ती रफ्तार महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में अपने पैर पसार रहा है। यही वजह है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 मई तक बंद रखने और उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित करने का आदेश दिया है।
उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है। मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है: दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री pic.twitter.com/FNYifYyHcu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2021
UP में कोरोना विस्फोट! पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,510 नए मामले
उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कि प्रदेश में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं और इस दौरान कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (उप्र बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मई तक टाल दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया।
यूपी CM योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कहा है कि लखनऊ में टीएस मिश्र अस्पताल, इंटीग्रल और हिन्द मेडिकल कॉलेजों को कोविड-समर्पित अस्पताल के रूप में क्षमता विस्तार किए जाने की आवश्यकता है। अगले दो दिनों में यहां अतिरिक्त बिस्तर उपलब्ध कराए जाएं।
महाराष्ट्र में आज से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, जानें क्या रहेगा बंद- क्या खुला
प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनावों में तैनात कार्मिकों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के आदेश देते हुए कहा कि इस चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन हो। मतदान कर्मियों के लिए मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
ऑनलाइन फ्रॉड होने पर अब बैंकों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, बस एक फोन कॉल और…
योगी ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार के मद्देनजर विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों की एक बार फिर वापसी होने की संभावना है। ऐसे में सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप पृथक-वास केंद्र संचालित किए जाएं। इन केंद्रों में चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ भोजन और सोने आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने हर जिले में कोविड मरीजों के लिए बिस्तर तथा ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने देने के लिए रोजाना इस स्थिति की जनपदवार समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।
आपको बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटों की बात की बात करें तो 22,439 नए मामले आए है। वहीं 4,222 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में 1,29,848 सक्रिय मामले हैं। संक्रमण से कुल 9,480 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,06,517 सैंपल की जांच हुई। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी है।