नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा (UP Assembly Elections) के चुनाव जारी हैं और अब तक पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं। आज छठे चरण (UP Election Phase 6)के लिए वोटिंग हुई। बता दें की अब तक प्रदेश की 57 जिलों की 292 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। वहीं, मतगणना 10 मार्च को होगी। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हुआ। इस बार गोरखपुर क्षेत्र में भी वोटिंग है, जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।
क्या महंगाई और बेरोज़गारी आती है तो वे धर्म पूछती है : प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने चंदौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, क्या महंगाई और बेरोज़गारी आती है तो वे आपका धर्म पूछती है? क्या विकास किसी एक विशेष धर्म के लिए होता है? फिर ये नेता धर्म और जाति को क्यों उठा रहे हैं, इससे किसका फायदा हो रहा है।
किस जिले में कितने प्रतिशत हुआ मतदान
दोपहर 3 बजे तक अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा 52.40 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। जबकि गोरखपुर में 46.44 फीसदी वोटिंग हुई है। बलरामपुर में सबसे कम 42.67 फीसदी मतदान हुआ है।
बलिया में पड़ रहे फर्जी वोट- SP
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि बलिया जिले की बॉसडीह विधानसभा 362 के बूथ संख्या 132 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। जबकि कई जिलों में ईवीएम खराब है।
किस जिले में कितना मतदान
11 बजे तक बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर और अंबेडकर नगर में 23 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। जबकि देवरिया में सबसे कम 19.58 फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022
छठे चरण के अंतर्गत 10 जनपदों में पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल औसतन मतदान 21.79% रहा।#ECI#AssemblyElections2022#GoVote#GoVoteUP_Phase6 pic.twitter.com/pySFsRhors
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) March 3, 2022
SP का चौकी इंचार्ज पर आरोप
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि बलिया जिले की बैरिया विधानसभा-363 के बूथ नंबर 181, 182 पर चौकी इंचार्ज लालगंज लोगों को धमका कर बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कराने की कोशिश कर रहा है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले।
बलिया जिले की बैरिया विधानसभा-363 के बूथ नंबर 181, 182 पर चौकी इंचार्ज लालगंज लोगों को धमका कर बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कराने की कोशिश कर रहा है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान में @ECISVEEP @ceoup @dmballia
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 3, 2022
छठे चरण में सुबह 9 बजे तक 8.69 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 9 बजे तक 8.69% मतदान हुआ है।
अखिलेश यादव का आज वाराणसी, सोनभद्र और जौनपुर का दौरा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज वाराणसी, सोनभद्र और जौनपुर का दौरा. सातवें और आखिरी चरण के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
गोरखपुर, बस्ती और कुशीनगर में कई जगहों पर EVM खराब- सपा
समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर, बस्ती और कुशीनगर में कई जगहों पर EVM खराब का आरोप लगाया। ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट डाला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में वोट डाला।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath casts his vote at Primary School Gorakhnath Kanya Nagar Kshetra, in Gorakhpur, for the 6th phase of #UttarPradeshElections pic.twitter.com/Eou6apv4p0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 3, 2022
मतदान करने से पहले सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान करने से पहले गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में पूजा की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान करने से पहले गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/oLgXGFDXTF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022
आज के चुनाव में 66 महिला प्रत्याशी मैदान में
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के छठे चरण में 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज गुरुवार को मतदान हो रहा। छठे चरण में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक खत्म हो जाएगी।