spot_img
25.1 C
New Delhi
Thursday, April 25, 2024

UP Election:15 जुलाई को पीएम मोदी फूकेंगे चुनावी बिगुल, काशी को देंगे करोड़ों की सौगात

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चुनावी (UP Election) बिगुल बजते ही बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरों का कार्यक्रम भी तय हो रहा है। 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी (Varanasi) पहुंचकर करोड़ों की लागत से बनने वाली योजनाओं की सौगात देंगे, वहीं 16 जुलाई से अगले 4 दिनों के लिए कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी (Priyanka Gandhi) लखनऊ में डेरा डालेंगीं। पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान वाराणसी को 15 सौ करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। पीएम के इस दौरे के मद्देनजर अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी हैं। वाराणसी के कमिश्नर और डीएम लगातार उन जगहों का निरीक्षण कर रहे हैं जहां पीएम मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

UP : ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले बवाल, Rahul Gandhi ने योगी सरकार पर किया तीखा वार
1582 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

हालांकि अभी तक पीएम के कार्यक्रम का आधिकारिक प्रोटोकॉल जिला प्रशासन को नहीं मिला है। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। पीएम अपने इस दौरे के दौरान 744.02 करोड़ के 78 परियोजनाओं का लोकर्पण और 838.91 करोड़ के 206 योजनाओं की सौगात देंगे। इन योजनाओं की फाइनल सूची पीएमओ को उपलब्ध करा दी गई है।

इन योजनाओं का होगा शुभारंभ

पीएम अपने इस दौरे के दौरान वाराणसी को जापान के सहयोग से बने हाईटेक कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ के अलावा गोदौलिया पर बने मल्टीस्टोरी पार्किग, स्मार्ट स्कूल,गौरव पथ,रो-रो क्रूज,अस्सी से राजघाट के बीच पर्यटन क्रूज,बीएचयू में 100 बेड का एमसीएच विंग,ड्राइवर प्रशिक्षण के केंद्र,वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर बने आरओबी सहित अन्य योजनाएं शामिल है।

UP: जनसंख्या विधेयक का ड्राफ्ट तैयार, दो बच्चों से ज्यादा होने पर नहीं मिलेगी ये सुविधाएं
प्रियंका का लखनऊ दौरा

बता दे अगले साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव होने है। जिसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी। उधर , मौके की नजाकत को देख प्रियंका ने भी 16 से यूपी प्रवास का मन बना लिया है । वो 3-4 दिनों तक यहां रहेंगी। इस दौरान वो पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर मंथन करेंगी । उनकी किसान नेताओं के साथ बेरोजगार युवकों से भी मिलने की योजना है । इससे पहले वो दिल्ली में काग्रेस के नेताओं के साथ तमाम मसलों पर मंथन कर रही थीं। इस दौरान बीजेपी के खिलाफ धरातल पर उतकर मुद्दा आधारित विरोध जताने की रणनीति पर विचार किया गया ।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on April 25, 2024 9:24 AM
533,570
Total deaths
Updated on April 25, 2024 9:24 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on April 25, 2024 9:24 AM
0
Total recovered
Updated on April 25, 2024 9:24 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles