JNU University में फिर बवाल,JNU की दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे,ABVP ने लेफ्ट पर लगाया आरोप
Breaking Desk | BTV Bharat
दिल्ली स्थित जेएनयू यानी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है. जेएनयू परिसर में स्थित कई इमारतों पर ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे गए हैं. जेएनयू परिसर को ब्राह्मण विरोधी नारों से विरूपित किए जाने की घटना पर जेएनयू प्रशासन हरकत में आया है और जांच के आदेश दिए गए हैं. जेएनयू के कुलपति ने एसआईएस यानी स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा दीवारों और संकाय कक्षों को विकृत करने की घटना को गंभीरता से लिया है और इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है।
ABVP ने लेफ्ट पर लगाया आरोप
अभी तक जेएनयू प्रशासन की तरफ से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन ABVP आरोप लगा रहा है कि लेफ्ट द्वारा ये हरकत की गई है. भावनाओं को भड़काने के लिए इस प्रकार के नारे दीवार पर लिख दिए गए हैं. जिन नारों को लेकर आपत्ति जताई गई है उनमें कहा गया है, ‘ ब्राह्मणों कैंपस खाली करो, यहां खून होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो’.
सांप्रदायिक गुंडों द्वारा की गई इस हरकत का हम विरोध करते हैं
जारी बयान में ABVP अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा है कि सांप्रदायिक गुंडों द्वारा की गई इस हरकत का हम विरोध करते हैं. वामपंथियों ने जेएनयू की दीवारों पर गालियां लिखी हैं. हम सिर्फ इस बात में मानते हैं कि ऐसी संस्थानों का इस्तेमाल डिबेट करने के लिए होता है, समाज में जहर फैलाने के लिए नहीं. अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि किसकी तरफ से दीवारों पर ये आपत्तिजनक नारे लिखे गए. आरोप जरूर लेफ्ट पर लग रहा है, लेकिन स्पष्टता से कुछ भी नहीं कहा जा सकता.