तमिलनाडु में BR Ambedkar के पोस्टर पर बवाल, भगवा कपड़े और माथे पर टीका लगाए दिखे बाबा साहेब
Breaking Desk | BTV bharat
संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि पर जारी एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसमें आंबेडकर को भगवा कपड़े में दिखाया गया है और उनके माथे पर टीका लगा हुआ है। यह पोस्टर हिंदू मक्कल काची की ओर से तमिलनाडु के कुंबकोणम में लगाया गया है। हिंदू मक्कल काची के संस्थापक अर्जुन संपत ने कहा कि आंबेडकर एक राष्ट्रीय नेता हैं।
यह जागरूकता फैलाने के मकसद से किया गया
यह जागरूकता फैलाने के मकसद से किया गया है। विदुथलाई चिरुथिगल काची के नेता और सांसद तोलकाप्पियन थिरुमावलवन ने इस पोस्टर को ट्वीट करके सवाल उठाए हैं। उन्होंने पोस्टर को आंबेडकर को नीचा दिखाने का एक तरीका करार दिया। थिरुमावलवन ने कहा, ‘आंबेडकर का भगवाकरण कर दिया गया, जिन्होंने विष्णु या ब्रह्मा की पूजा करने से इनकार कर दिया था।
आंबेडकर का भगवाकरण किया है
ऐसे धार्मिक कट्टरपंथी जिन्होंने आंबेडकर को भगवा शर्ट और माथे पर पवित्र विभूति के साथ चित्रित किया है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू मक्कल काची के नेता अर्जुन संपत ने कहा कि जागरूकता पैदा करने के लिए आंबेडकर का भगवाकरण किया गया है। उन्होंने कहा, ‘थिरुमावलवन की अपनी राय है, लेकिन सच यह है कि आंबेडकर भगवा प्रेमी थे। उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था, जिसका भगवा प्रतीक है। हमने थिरुमावलवन के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए आंबेडकर का भगवाकरण किया है, जो आंबेडकर का ‘पेरियाराइज’ करने की कोशिश कर रहे हैं।’
ये भी पढ़े: MP News: Sehore पहुंचे CM Shivraj , बच्चे बोले-ये PM हैं,सुनकर मुख्यमंत्री ने लगाए ठहाके