राज्यसभा में Mallikarjun Kharge के बयान पर हंगामा, Piyush Goya lने कहा-देश से मांगें माफी
Political DESK | BTV Bharat
राज्यसभा में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर हंगाम मच गया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह मुद्दा उठाते हुए उनसे माफी की मांग की. उन्होंने कहा, ‘कल अलवर में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभद्र भाषण दिया था. जिस भाषा का प्रयोग किया गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने जिस तरह से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, निराधार बातें कही और देश के सामने झूठ पेश करने की कोशिश की, मैं उसकी निंदा करता हूं.
मैं उनसे माफी की मांग करता हूं.
मैं उनसे माफी की मांग करता हूं.’ उन्हें भाजपा, संसद और इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई. उन्होंने हमें उनकी मानसिकता और ईर्ष्या की झलक दिखाई.’हम दुश्मन नहीं, प्रतिद्वंदी हैं. यह अरुचिकर, दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक है.
ये भी पढ़े:Noida: Gautam Buddh Nagar में कोहरे की वजह से दर्दनाक हादसा, एक की मौत कई घायल