नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारियों (Defense partnerships) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अगले हफ्ते अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd austin) भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच बड़ी रक्षा साझेदारियों को मूल रूप देने के तौर-तरीकों पर चर्चा करेंगे। इसमें सूचना साझा करना, क्षेत्रीय रक्षा समझौता, रक्षा व्यापार और नए क्षेत्रों में सहयोग भी शामिल है।
जानिए किस बात को लेकर है? अमेरिका का भारत पर विशेष नजर!
आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों में काफी तेजी आई है। दोनों देशों ने कई महत्वपूर्ण रक्षा और सुरक्षा समझौतों पर दस्तखत किए हैं जिसमें 2016 में लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरैंडम ऑफ एग्रीमेंट भी शामिल है। इसके तहत दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के अड्डों का इस्तेमाल सैन्य साजो-सामान की मरम्मत और आपूर्ति के लिए कर सकती हैं। इतना ही नहीं बर्ष 2016 जून में अमेरिका ने भारत को बड़ा रक्षा साझेदार बताया था।
किसानों के प्रदर्शन पर ब्रिटेन के सांसदों की चर्चा, भारतीय उच्चायोग ने की निंदा
खबर के मुताबिक ऑस्टिन अगले हफ्ते भारत के दौरे पर आएंगे। इससे पहले वह जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे। पहली बार बाइडन प्रशासन का कोई शीर्ष अधिकारी भारत दौरे पर आ रहा। हिंद-प्रशांत (Indo Pacific Region) सुरक्षा मामलों के सहायक कार्यवाहक रक्षा मंत्री डेविड एफ हेलवी ने मीडिया से बातचीत में कहा, कि भारत में वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे और भारत के साथ बड़ी रक्षा साझेदारियों को क्रियान्वित करने पर चर्चा करेंगे।
PM मोदी ने किया मैत्री सेतु का उद्घाटन, बोले-त्रिपुरा को मिला डबल इंजन का फायदा
नयी दिल्ली में रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने कहा कि अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टिन 19 मार्च से 21 मार्च तक भारत के दौरे पर रहेंगे। वहीं हेलवी ने भारत दौरे से महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ विचारों के आदान-प्रदान का अवसर मिलेगा कि किस तरह से नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए साथ मिलकर काम किया जाए।