यूपी के एक व्यक्ति से मिलने आई बांग्लादेशी महिला उसकी वैवाहिक स्थिति जानने के बाद वापस लौट गई
पुलिस ने कहा कि बांग्लादेश से तीन बच्चों की 32 वर्षीय मां एक ऐसे व्यक्ति से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के इस जिले में आई थी, जिसे वह इंटरनेट पर जानती थी और उससे प्यार हो गया था, जब उसे पता चला कि वह शादीशुदा है, तो वह अपने देश लौट आई। रविवार।
उन्होंने बताया कि ब्यूटीशियन का काम करने वाली विधवा दिलरुबा शर्मी 26 सितंबर को अपने तीन बच्चों के साथ जिले के मल्हीपुर क्षेत्र के भरथा रोशनगढ़ गांव के निवासी 27 वर्षीय अब्दुल करीम से मिलने के लिए भारत पहुंची।
इंटेनेट के थ्रू हुई बात
बहरीन में शेफ करीम इंटरनेट के जरिए महिला के संपर्क में आया।
शर्मी के पति की मृत्यु COVID-19 महामारी के दौरान हो गई। पुलिस ने कहा कि वह 26 सितंबर को अपने 15, 12 और सात साल के तीन बच्चों के साथ पर्यटक वीजा पर लखनऊ पहुंची।
करीम उसी दिन लखनऊ पहुंचे। पुलिस ने कहा कि वे पांचों एक बस में बहराईच पहुंचे और एक होटल में रुके जहां वे करीम के पैतृक गांव जाने से पहले दो दिनों तक रुके।
करीम, जिसने शर्मी को बताया था कि वह अविवाहित है, का उसकी पत्नी ने विरोध किया और ग्रामीणों ने पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों को सूचित किया।
महिला लौट गई अपने देश
सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गईं और जांच शुरू कर दी। इसके बाद, श्रमिकी ने अपने देश लौटने का फैसला किया।
मल्हीपुर के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि महिला पर्यटक वीजा पर भारत आई थी।
उन्होंने कहा, “जांच में कोई आपराधिक पहलू नहीं मिला। उसका पर्यटक वीजा वैध था। वह शनिवार को लखनऊ लौट आई और संभवत: वहां से बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई। करीम भी यह कहकर चला गया कि वह बहरीन वापस जा रहा है।”
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि खुफिया ब्यूरो, सशस्त्र सीमा बल और आतंकवाद निरोधी दस्ते के अधिकारियों ने शर्मी और करीम दोनों से पूछताछ की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि महिला यह कहकर खुद ही चली गई कि वह अपने देश लौट जाएगी।