नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में कपड़े के गोदाम में आग लगने से जिंदा जली महिला का तड़प – तड़प कर मौत हो गयी हैं। आग (Fire) की वजह शार्ट सर्किट (Short circuit) बताई जा रही हैं. साथ ही, घर के अंदर रखा ‘गैस सिलेंडर’ अचानक फटने से आग पर काबू कर रहे हैं तीन फायर बिग्रेड (Fire Brigade) के कर्मचारी भी घायल हो गए हैं. उन्हें ‘उपचार’ के लिए ‘बरेली’ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल तो ‘दिवाली’ के मौके पर पूरा देश ‘दिवाली’ के रंग में रंगा हुआ था, लेकिन बरेली में मातम छाया हुआ था.
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
शहर कोतवाली के के सबसे घने इलाके गली नवाबन में स्थित एक कपड़े की गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की फायर ब्रिगेड को कई घंटे तक आग पर काबू नहीं कर मिला. लेकिन, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिये गया है. लोहे के लगे गेट भी एकदम लाल पड़ गए। गोदाम के दूसरी मंजिल पर परिवार के लोग रह रहे थे जो कि आग की लपटों में फंस गए जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी सदस्यों को एक-एक कर सीढ़ी लगाकर बाहर निकालने की कवायद शुरू की थी. लेकिन, कपड़ा व्यापारी की पत्नी इस बीच आग की लपटों में फंस गई और गंभीर झुलस गई थी उपचार के लिए उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती के दौरान ही दम तोड़ दिया. इस घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप देखने को मिला है.
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
शहर कोतवाली इलाके से सटे गली नवाबान में पंकज ट्रेडर्स के नाम से टेंट और कपड़े की दुकान है। दुकान के मालिक अपने परिवार के साथ दुकान के ऊपर दूसरी मंजिल पर रहते है। गुरुवार रात पंकज ट्रेडर्स नाम से टेंट कपड़ा के गोदाम में आग लग गई. आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते फिलहाल तो गोदाम के ऊपर दूसरी मंजिल पर दुकान मालिक पंकज अपनी पत्नी अलका अरोड़ा व बच्चों के साथ रहते थे. कपड़े के गोदाम में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से आग लगने का मुख्य कारण बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।