नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर हैं। पहले महोबा में पीएम मोदी ने ‘अर्जुन सहायक परियोजना’ (ARJUN SAHAYAK PARIYOJNA) का लोकार्पण किया और अब प्रधानमंत्री मोदी झांसी (Jhansi) पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि – हम बुंदेलखंड (Bundelkhand) से पलायन को रोकने के लिए इस इलाके (Area) को रोज़गार (Employment) में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) और उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर (UP Defence Corridor) में भी इसका एक बहुत बड़ा प्रमाण है. पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि – हम काम करते-करते थकते नहीं हैं। पुरानी सरकारों ने हमेशा बुंदेलखंड को लूटा हैं। उत्तर प्रदेश के विकास को कोई रोक नहीं पाएगा। अर्जुन सहायक परियोजना को लटकाया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सरकार (Government) के इस प्रोजेक्ट (Project) पर काम किया हैं. किसानों (Farmers) को हमेशा उलझाया गया. योगी सरकार (Yogi Government) ने पानी की कई परियोजनाओं पर काम किया.
Kerala: आज से दो महीने के लिए खुल जाएंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि – बीते सात सालों में हम कैसे सरकार को बंद कमरों से निकाल कर देश के कोने-कोने तक लेकर आए हैं। यह महोबा उसका उदाहरण है. जब माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है तो कुछ लोग हाय-तौबा मचा रहे हैं. किन्तु, ये लोग कितना भी हाय-तौबा मचा लें, उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के काम रुकने वाले नहीं है। इन लोगों ने बुंदेलखंड के साथ जैसा व्यवहार किया उसे लोग कभी भूल नहीं सकते. पहले की सरकार चलाने वालों ने ताल-तलैया के नाम पर फीते तो बहुत काटे। किन्तु, ये नहीं बताया कि – बिना भू-जल संरक्षण के नलों में ताल-तलैयों में जल कैसे आएगा ? पिछली सरकारों ने अपने परिवार के लिए तो सब कुछ किया, किन्तु, बुंदेलखंड को बूंद-बूंद के लिए तरसा दिया हैं।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि – महोबा से ही हमने तीन तलाक समाप्त करने का वादा किया था, जिसे पूरा किया गया है. बुंदेलखंड हमेशा से जल संरक्षण के लिए प्रसिद्ध रहा है। जल को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए। तीन हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी इस सिंचाई परियोजना से बुंदेलखंड के लाखों परिवारों को मुनाफा होगा। चार लाख से ज्यादा लोगों को जल का शुद्ध जल भी मिलेगा. पीढ़ियों से जिस जल का इंतजार था, वह इंतजार आज समाप्त होने जा रहा है.
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
महोबा वासियों को गुरु पर्व की शुभकामनाएं देते हुए स्थानीय भाषा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि – जवन महोबा की धरा में, आल्हा-उदल और वीर चंदेलों की वीरता कण-कण में समाई है। वा महोबा के वासियन को हमाओ कोटि-कोटि प्रणाम पहुंचे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – 2014 के बाद देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व ने आज पूरे देश की तस्वीर बदल कर रख दी है. आज बुंदेलखंड में ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा जीवंत होते देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े इलाके के रूप में बुंदेलखंड की पहचान थी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से विकास के कार्यक्रम तेज गति से चल रहे हैं. जिसके कारण से इस इलाके को अब अलग पहचान मिली है. आज बुंदेलखंड में हर घर जल नल और हर खेत जल का सपना पूरा होता दिख रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुंदेलखंड के लोगों की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।