नई दिल्ली: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath सोमवार को शामली के कैराना (Kairana) पहुंचे। Kairana में वह PAC Camp, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) रोडवेज बस स्टैंड सहित करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘कैराना’ से पलायन करने के बाद फिर से वापस लौटे व्यापारियों से मुलाकात करने पहुंचे। जहां योगी ने व्यापारियों (Businesspersons) और उनके परिवारों से बात – चीत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बच्ची से बात करते हुए कहा कि – डरना मत… बाबा के बगल में बैठी हो। उन्होंने व्यापारियों से पूछा कि लौटने के बाद अब यहां आपको कोई डर तो नहीं है।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही हैं सरकार
पलायन के बाद वापस लौटे मित्तल परिवार से मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत भी की। योगी ने इस दौरान कहा कि – 1990 के आरम्भ में राजनीति के अपराधिकरण का दंश ‘कैराना’ जैसे कस्बों ने झेला है। यहां पर हिंदू व्यापारियों व अन्य हिंदुओं को प्रताड़ित कर पलायन करने को मजबूर कर दिया गया। वह आगे बोले – 2017 के बाद अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के बाद इस कस्बे में शांति आई। बहुत से परिवार वापस आए।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले कि – वर्ष 2017 में जब मैं यहां आया था, तो लोगों ने पीएसी के बटालियन और चौकी के मजबूती की लोगों ने मांग करी थी।पुलिस चौकी के सुदृढीकरण का काम तो पहले ही हो चुका था और अब मैं पीएसी बटालियन की शुरुआत करने के लिए आया हूं। पलायन कर चुके अधिकतर लोग वापस आ गए हैं और सरकार ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सरकार अपराधियों के खिलाफ जिस नीति से काम कर रही है। आगे भी करेगी। बच्चों और महिलाओं में जो विश्वास दिखा है वह आगे रंग दिखाएगा।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।