नई दिल्ली: Roorkee के मंगलौर (Manglaur) कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा चौकी क्षेत्र के गाधारोना में पिछले कई अरसे से खनन माफिया लगातार अवैध खनन को अंजाम देते आ रहे है. खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलन्द है कि उन्हें शासन प्रशासन का कोई डर खौफ नही रहता हैं. गाधारोना क्षेत्र में बालाजी मंदिर (Balajee Temple) के ठीक सामने बंजर भूमि के टीलों से हज़ारों घन मीटर का खनन यह खनन माफिया अब तक कर चुके है।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
वही अगर हाल की ही की बात की जाए तो एक ही खनन माफिया ने टांडा भनेड़ा और मंगलौर में कई हज़ार घन फीट का अवैध रूप से भराव कर डाला हज़ारों डम्पर इन गहरे गड्ढो में डाले जा चुके है पर यह खनन माफिया प्रशासन से ना डरते हैं और ना ही अवैध खनन करने से बाज आ रहे हैं यह खनन माफिया लगातार अवैध खनन को अंजाम देता जा रहा है जिससे राजस्व को काफी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
आपको बता दे कि खनन माफिया के 2 डम्पर व एक जे सी बी 30 अक्टूबर को ही पकड़ी गई थी जिसके बाद भी यह खनन माफिया बाज़ नही आया और अवैध रूप से दोबारा खनन करने लगा इसी के चलते आज एक बार फिर नायब तहसीलदार ने 3 डम्पर और 2 जे सी बी को अवैध खनन करते हुए पकड़ना चाहा तो खनन माफिया सभी को लेकर भागने लगे पर नायब तहसीलदार द्वारा पीछा करने पर बालाजी मंदिर के पीछे इन सभी डम्परों और जेसीबी मशीन को छोड़कर फरार हो गए हालांकि इस बीच तहसीलदार के ड्राइवर ने एक जे सी बी चालक का मोबाईल जब्त कर लिया जबकि सभी के ड्राइवर मोके से फरार हो गए अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब तक इन खनन माफियाओं पर पूरी तरह से रोक लग पाएगी और कौन सी कड़ी कार्यवाही इन पर की जाएगी ताकि यह प्रशासन को आगे से चुनोती देने का काम ना कर सकें।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।