यूपी के माघ मेले में हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली किताबें बांटने के आरोप में मदरसा शिक्षक गिरफ्तार
प्रयागराज (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) प्रयागराज के माघ मेले में हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए धार्मिक आयतों को गलत तरीके से पेश करने वाली किताबें बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोप लगाया जा रहा है कि तीनों आरोपी धर्म परिवर्तन रैकेट का हिस्सा थे। आरोपियों ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर व अस्सी घाट, प्रयागराज के हनुमान मंदिर समेत अन्य हिंदू धार्मिक स्थलों पर भी आपत्तिजनक पुस्तकें मुफ्त में बांटी थी. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश चंद्र ने दावा किया कि आरोपी की पहचान महमूद हसन गाजी, मोहम्मद मोनीश उर्फ आशीष कुमार गुप्ता और समीर उर्फ नरेश कुमार सरोज के रूप में हुई है, जिन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
वेदों से छंदों को गलत तरीके से पेश करते हुए और हिंदू धर्म को खराब बताते हुए पुस्तक छपवाया
पुलिस ने दावा किया कि गाजी मुख्य आरोपी है और पुरामुफ्ती पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस्लामिया इमदादिया मदरसा का शिक्षक भी है। पुलिस ने पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उसे वेदों से छंदों को गलत तरीके से पेश करते हुए और हिंदू धर्म को खराब रोशनी में पेश करने के लिए किताबों में छपवाते हुए पाया गया था।
सतीश चंद्र ने दावा किया कि गाजी किताबों की छपाई करवाता था और पैसे का लालच देकर गरीब लड़कों के जरिए उन्हें बेचता था। पूछताछ के दौरान, गाजी ने कबूल किया कि वह शाहगंज क्षेत्र में एक स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से धर्म परिवर्तन के लिए अबू धाबी से धन प्राप्त करता था। पुलिस ने दावा किया कि मोहम्मद मोनीश और समीर किताबें खरीदने वाले लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर नोट करते थे ताकि उनसे संपर्क किया जा सके और इस्लाम की तरफ आकर्षित होकर धर्मांतरण किया जा सके। आरोप लगाया जा रहा है कि तीनों आरोपी धर्म परिवर्तन रैकेट का हिस्सा थे। चंद्रा ने दावा किया कि मोहम्मद मोनीश और समीर उर्फ नरेश कुमार दोनों धर्मांतरित होने वाले पहले हिंदू थे।
204 संदिग्ध धार्मिक किताबें, 3 मोबाइल, 4 आधार कार्ड, एक डायरी बरामद किया
अधिकारियों ने दावा किया कि पुलिस ने 204 संदिग्ध धार्मिक किताबें, 3 मोबाइल, 4 आधार कार्ड, एक डायरी और उन्हें बेचने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक गाड़ी बरामद की है। चंद्रा ने कहा कि उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और धारा 3/5 धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, 2021 के तहत दारागंज पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। माघ मेले में बांटे जा रहे आपत्तिजनक साहित्य को लेकर एक बीजेपी सांसद के ट्वीट के बाद प्रयागराज पुलिस ने ये गिरफ्तारियां कीं.