Varun Gandhi on unemployment: वरुण गांधी बोले- तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा दाल चना
Political Desk | BTV Bharat
यूपी के पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी को लेकर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। शायराना अंदाज में तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी मिला आटा, दाल और चना।’ वरुण ने कहा कि निजीकरण की वजह से प्रदेश में पांच साल में 18 लाख लोग नौकरी से हटाए गए।
आठ सालों में वास्तविक वेतन मात्र एक फीसदी बढ़ा है
जनसंवाद के दौरान सांसद बोले कि आठ सालों में वास्तविक वेतन मात्र एक फीसदी बढ़ा है लेकिन महंगाई कई गुना बढ़ी है। इसका असर आम लोगों पर पड़ रहा है। लोगों के पास जो जमा पूंजी थी, वह महंगाई ने खत्म कर दी। सरकार स्थाई रोजगार सिर्फ इसलिए नहीं दे रहे क्योंकि आटा, दाल और चना दे रही है। चुनाव जीतने के लिए ऐसा किया जा रहा है।