Jharkhand Board 12th Result: सब्जी वाले की बेटी जीनत परवीन ने किया कमाल, 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया टॉप
Breaking Desk | BTV Bharat
झारखंड में सब्जी बेचने वाले की बेटी ने झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में परचम लहराया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में सब्जी विक्रेता साबिर अंसारी की बेटी जीनत परवीन स्टेट की फर्स्ट टॉपर बनी हैं. रांची के कांके स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा जीनत शहर से करीब 12 किमी दूर सतकनादू गांव की रहने वाली हैं. 30 अप्रैल को रिजल्ट जारी होने के करीब दो घंटे बाद जब जीनत को स्कूल के टीचर ने स्टेट टॉपर होने की सूचना दी तो उसे यकीन नहीं हुआ. जीनत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसे इतना तो भरोसा था कि रिजल्ट बेहतर होगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि पूरे राज्य में टॉप करूंगी.