घने कोहरे के चलते Deputy CM Dushyant Chautala के काफिले की गाड़ियां टकराई, 1 पुलिसकर्मी घायल
Breaking NEWS | BTV Bharat
हरियाणा के हिसार में घनी धुंध के कारण उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफ़िले की गाड़ियां हादसे का शिकार हो गई। इस हादस में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बाल-बाल बचे। हिसार से सिरसा जाते वक्त देर रात अग्रोहा के नज़दीक ये हादसा हुआ है। काफिले में चल रही पुलिस की बोलेरो के अचानक ब्रेक लगाने के कारण काफ़िले की गाड़ी टकरा गई। सड़क पर घनी धुंध के चलते ये हादसा हुाआ है।
इस हादसे में काफ़िले में सवार पुलिस के कमांडो को चोट लगी है
इस हादसे में काफ़िले में सवार पुलिस के कमांडो को चोट लगी है। बता दें कि ये हादसा सोमवार देर रात को हुआ। दुष्यंत चौटाला हिसार से सिरसा जा रहे थे। इस दौरान हिसार के आसपास घना कोहरा छाया हुआ था। तभी अचानक काफिले में शामिल एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिसके बाद पीछे से आ रही गाड़ियाों की उससे टक्कर हो गई। इस हादसे में डिप्टी सीएम को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है, वो सुरक्षित हैं। वहीं कल हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की मर्सिडीज कार कार का केएमपी एक्सपेस वे पर शॉक एब्जॉर्वर टूट गया और वो बाल-बाल बच गए।
कल हरियाणा के गृह मंत्री की गाड़ी का भी हुआ था हादसा
अनिल विज ने ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट से गुरुग्राम जाने के दौरान चमत्कारिक रूप से बच गया, जब केएमपी रोड पर मेरे सरकारी वाहन मर्सिडीज बेंज इंड ई200 के शॉकर के दो टुकड़े हो गए।
ये भी पढ़े राज्यसभा में Mallikarjun Kharge के बयान पर हंगामा, Piyush Goya lने कहा-देश से मांगें माफी