नई दिल्ली। कितनी बार ऐसा होता है कि सितारे अपनी किसी ना किसी प्रतिक्रिया या फिर अपने किसी ना किसी फोटो के चलते ट्रोल हो जाते है। इसी कड़ी में इस बार हाल ही में विक्की कौशल का नाम जुड़ गया है। क्योंकि हाल ही में विक्की ने अपनी एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वो घोड़े पर खड़े नजर आ रहे थे। अब उनकी इस तस्वीर पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
समुंदर किनारे लाल बिकनी में दिखी Shraddha Kapoor, फैंस हो गए दीवाने
आपको बता दे कि बिक्की कौशल काफी लोकप्रिय और चर्चित एक्टर है। और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिंव रहते है, आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते है। बता दें कि विक्की कौशल ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी जिसमें वो घोड़े पर खड़े होकर हेलमेट और बूट में पोज देते नजर आ रहे थे। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था-,’मजनू भाई की पेटिंग से थोड़ा प्रेरित हो गया’। इसके साथ ही उन्होंने अनिल कपूर को टैग भी किया था।’
View this post on Instagram
दरअसल विक्की अनिल कपूर को टैग करके उनकी उस पेटिंग की बात कर रहे थे जो फिल्म ‘वेलकम’ में उनके किरदार मजनू ने बनाई थी। गौरतलब है कि फिल्म वेलकम में अनिल कपूर को पेंटिंग बनाने के शौकिन है और वो एक पेटिंग बनाता है जिसमें घोड़े के ऊपर एक गधा खड़ा रहता है। अब खुद को उसी पेटिंग से तुलना करते हुए विक्की ने मजाकिया पोस्ट साझा किया था।
अयान मुखर्जी संग आलिया भट्ट पहुंची शिव मंदिर, देखें तस्वीरें
विक्की कौशल ने सोचा भी नहीं होगा कि उनका मजाकिया अंदाज लोगों को पसंग नहीं आएगा। क्योंकि इस तस्वीर के चलते एक्टर काफी ट्रोल हो गए है। दरअसल य़ूजर्स का कहना था कि विक्की कौशल ऐसे पोज देते हुए नहीं समझ पा रहे हैं कि वो एक जानवर को तकलीफ दे रहे हैं।एक यूजर ने लिखा, ‘क्या हम कम से कम एक बार जानवर के बारे में नहीं सोच सकते’ । वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या वो घोड़ा ठीक है?