नई दिल्ली। इस समय हर तरफ शादी का माहौल चल रहा है और सोशल मीडिया पर कई तरह के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे है। इस बीच कोरियोग्राफर पुनीत ने भी अपनी लेडी लव के साथ शादी कर ली है और इस शादी की कई तस्वीर और फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस बीच एक एक वीडियों में पुनित शाहरुख खान के गानें पर डांस करते नजर आ रहे है।
पुनीत ने पत्नी संग किया रोंमाटिक डांस
कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड निधि सिंह संग शादी है। उनकी शादी में मोहन सिस्टर्स- शक्ति मोहन, मुक्ति मोहन संग कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिम्बचिया और मौनी रॉय समेत कई सितारे शामिल हुए। पुनीत पाठक और निधि सिंह की शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसे में अब इस जोड़ी का रोमांटिक डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है।
पुनीत और निधि की शादी में घरवालों से लेकर इंडस्ट्री के उनके दोस्त और यह जोड़ी खुद, सबने मिलकर जबरदस्त डांस किया था। ऐसे में कई वीडियोज सामने आ चुके है। लेकिन पुनीत पाठक और निधि सिंह का नया रोमांटिक डांस वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में यह जोड़ी सुपरस्टार शाहरुख खान के गाने पर रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में पुनीत पाठक और निधि सिंह की केमिस्ट्री तारीफ के लायक है। वीडियो में शाहरुख खान के गाने जब तक जहां में गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं। दोनों को उनके साथ के लोग खूब चियर भी कर रहे हैं। बता दें कि पुनीत पाठक और निधि सिंह का यह वीडियो एक्ट्रेस मुक्ति मोहन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। मुक्ति ने कैप्शन में लिखा #PseNiTak हमेशा खुश रहो। अपनी इस दोस्ती को और खूबसूरत बनाओ और जिंदगी के हर दिन को जश्न की तरह जियो मेरे यारों. पाठक और सिंह को मेरा ढेर सारा प्यार।
पुनीत पाठक का करियर
पुनीत के करियर की बात करें तो उन्होंने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में हिस्सा लिया था। इसमें वह सेकंड रनर-अप रहे थे। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में बतौर कोरियोग्राफर अपने करियर की शुरुआत की। बाद में पुनीत ने फिल्मों में एक्टिंग भी शुरू की। डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD उनकी डेब्यू मूवी थी। पुनीत पाठक, जज के रूप में रियलिटी शो डांस प्लस को भी जज कर चुके हैं। इस शो में उनके साथ शक्ति मोहन, धर्मेश सर और राघव जुयाल थे। शो के ग्रैंड मास्टर रेमो डिसूजा थे। पुनित खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुके है।