सरकारी स्कूल में छात्रों से टॉयलेट साफ कराने का Video Viral, बच्चे बोले-टीचर करवाती हैं
Viral Desk | BTV Bharat
रतलाम के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बच्चे पढ़ाई छोड़ स्कूल का टॉयलेट साफ करते दिखाई दे रहे हैं. मामला रतलाम जिले के पलसोड़ी गांव का बताया जा रहा है. यहां सरकारी स्कूल में बच्चे झाड़ू और पानी लेकर स्कूल का शौचालय साफ कर रहे हैं. बच्चों का कहना है यह काम कोई और नहीं बल्कि स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका करवा रही हैं.
दो तीन बच्चों से टॉयलेट साफ कराया जाता है
बच्चों ने बताया कि कुछ दिनों के अंतराल में उन्हीं दो तीन बच्चों से टॉयलेट साफ कराया जाता है. स्कूली बच्चों से टॉयलेट साफ कराने का वीडियो गांव के किसी शख्स ने बनाया है. वीडियो बनाने के बाद उस व्यक्ति ने वीडियो मीडिया को भेज दिया. इसके बाद गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ हो रहे आपत्तिजनक कृत्य की पोल खुल गई है.
टॉयलेट साफ कर आना बेहद आपत्तिजनक है
सरकारी स्कूल में बच्चों से साफ सफाई कराना आम बात है. लेकिन टॉयलेट साफ कर आना बेहद आपत्तिजनक है. बच्चों का आरोप है कि यह टॉयलेट शिक्षिका ही उपयोग करती हैं. और दो तीन बच्चों से ही कुछ दिनों के अंतराल में टॉयलेट साफ करवाती हैं. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का भी बयान सामने आया है. जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा का कहना है कि इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: देसी जुगाड़ वाली E bike पर आया Anand Mahindra का दिल, कहा- दुनिया के लिए गजब की चीज