नई दिल्ली। विद्या वालन (Vidya Balan) बॉलीवुड की उन एक्ट्र्से की लिस्ट में आती है जो कि हर बार अपने काम को लेकर सबको खुश कर देती है। इसके अलावा विद्या को नए नए मुद्दों पर अपनी बात रखना भी काफी पसंद है, इसीलिए हमेशा अपने विचार साझा करती रहती है। फिलहाल शैरनी को लेकर सुर्खिया बटोरने वाली एक्ट्रेस विद्या वालन ने लोगों को बॉडी शेमिंग को लेकर तमीज सिखाई और खुद का दर्द भी बयां किया।
फैंस ने Sidhart Shukla को दिया ऐसा टाइटल कि एक्टर को देना पड़ा जवाब
गौरतलब है कि विद्या (Vidya Balan) के लिए टीवी सीरियल से फिल्मी पर्दे तक के सफर में विद्या ने काफी स्ट्रगल किया है। और हर बार वजन बढ़ जाने के कारण विद्या बालन पर बॉडी शेमिंग करने वाले मीम्स का सामना भी करना पड़ता है। जो कि पहली बार नहीं है, हमेशा ही होता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपना दर्द बताया।
एक्ट्रेस ने कहा,- अगर कोई मुझे कहता है कि एक्टर के तौर पर मैं बहुत छोटी हूं, मोटी हूं, बहुत बोल्ड हूं, बेशर्म हूं या फिर बहुत समझदार हूं और जो कुछ भी हूं। मैं जैसी भी हूं खुद को बदल नहीं सकती लेकिन ये शेरनी अपना रास्ता जरूर चुन लेगी।
एक्ट्रेस ने आगे कहा,- मैं जो भी करती हूं उसके लिए मेरे पैशन ने मुझे ढूंढ लिया है क्योंकि मैं अपने बारे में कुछ भी नहीं बदल नहीं सकती, इसलिए मैं इन स्टीरियोटाइप सोच को तोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। मैंने सिर्फ इतना कहा कि अगर यह काम नहीं करता है, तो यह बहुत बुरा है, इसे काम करना चाहिए क्योंकि मैं इसे काम लायक बनाने जा रही हूं।
बिग बी का झलका दर्द, बताया अब क्यों नहीं मिलता फैंस से प्यार
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार विद्या वालन (Vidya Balan) ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। और लोगों को समझाया है कि क्या जरुरी है और क्या नहीं। जिसको जो खाना, जो पहनना और जैसे रहना पसंद है इस बात किसी दूसरे को कमेंट करने का हक नहीं है। बता दें कि विद्या बालन की शेरनी जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है इससे पहले वो शकुंतला देवी में नजर आईं थीं