नई दिल्ली। एक्ट्रेस विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म ‘नटखट’ ऑस्कर की रेस में आ गई है। इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने खुशी जताई है। एक्ट्रेस कम फिल्में करती है और कई सारी अलग तरह की फिल्मों में भी काम करती है, पर हर फिल्म दर्शकों के दिल तक जाती है।
साउथ एक्ट्रेस मनोज बाजपेयी के साथ ‘द फैमिली मैन 2’ में आएंगी नजर
नटखट ने किया कमाल
एक्ट्रेस विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म नटखट जो कि कमाल कर रही है, फिल्म ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। महज 33 मिनट की ये फिल्म हमकों घर और मां के प्यार का एक खास महत्व बताती है। घर हम सबके लिए कितना मायने रखता है और घर से ही हम है ऐसी कई अनमोल बातें सीखाने वाली इस फिल्म में एक्ट्रेस ने मां का किरदार निभाया है।
इस फिल्म की कहानी में साफ-साफ दिखाया गया है कि मेल डॉमिनेटिंग परिवार कैसे होता है और इस परिवार में कैसे बच्चें भी वही सीखते है जो घर वालें करते है। घर के बड़ो को देखकर बच्चा भी बैसा ही व्यवहार कराता है, पर बच्चें की मां उसको बदलने की पूरी कोशिश करती है। फिल्म में मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है, जो प्रत्येक झटके के साथ उथल-पुथल हो जाता है और एक सुखद स्पर्श के साथ सेटल हो जाता है।
View this post on Instagram
आपको बता दे कि इस फिल्म का निर्देशक शान व्यास ने किया है। डायरेक्शन की बात करें तो शान के साथ रॉनी स्क्रूवाला ने भी किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और सानिका पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई है फिल्म में।
अवॉर्ड शो में नटखट
नटखट शॉर्ट फिल्म की 2020 में दुनिया भर के वर्चुअल फिल्म समारोह में स्क्रीनिंग की गई थी। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर ट्रिबेका का वी आर वन: ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था जिसके बाद इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में इसकी स्क्रीनिंग की गई थी और फिल्म ने जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड भी अपने नाम कर लिया था। और भी कई फिल्म फेस्टिवल के लिए इस फिल्म को इनवाइट किया है।
बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में नटखट को विजेता घोषित किया गया। अब फिल्म को ऑस्कर 2021 के लिए नामंकित किया गया है। साथ ही भारत, इटली, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ताइवान, किर्गिस्तान और अमेरिका के स्कूलों से चुने गए 45 सदस्यों की चाइल्ड जूरी ने नटखट को सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शनलाइव एक्शन शॉर्ट (13+ वर्ष) के लिए पुरस्कार प्रदान किया था।