Vijayanand Movie Review: कांतारा के बाद एक और बेहतरीन फिल्म विजयानंद, जानिए दर्शको की राय
Entertainment Desk | BTV Bharat
कन्नड़ा इंडस्ट्री, जिसने इस साल तमाम हिट फिल्में दी हैं। 777 चार्ली से लेकर कांतारा जैसी फिल्में बनाने वाली कन्नड़ा इंडस्ट्री की फिल्म विजयानंद रिलीज़ हो चुकी है। ये फिल्म, विजय संकेश्वर की जिंदगी पर आधारित कहानी है, जिसे रिषिका शर्मा ने बनाया है। इसके अलावा फिल्म में अनंत नाग, रविचंद्रन और प्रकाश बेलावड़ी जैसे महान कलाकारों ने काम किया है।
इस फिल्म में लीड रोल की भूमिका में निहाल राजपूत हैं
इस फिल्म में लीड रोल की भूमिका में निहाल राजपूत हैं जिन्होंने फिल्म में विजय संकेश्वर का किरदार निभाया है। इसके अलावा विजय की पत्नी के रूप में सीरी प्रह्लाद ने ललिता का किरदार निभाया है। कांतारा के सुपरहिट होने के बाद फिल्म विजयानंद से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को काफी उमीदे है। फिल्म देखने के बाद थिएटर से बाहर निकले दर्शकों ने फिल्म विजयानंद को लेकर अपनी राय साझा की।